For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ronaldo Al Nassr club: सऊदी अरब के क्लब अल नासर के लिए खेलेंगे रोनाल्डो, कमाई जानकर रह जाएंगे हैरान

अपने चिर प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेस्सी के विश्व कप जीतने के दो सप्ताह बाद ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सऊदी अरब के क्लब अल नासर के साथ करार कर लिया है जिससे एलीट क्लब फुटबॉल में उनका कैरियर खत्म माना जा रहा है।

07:38 PM Dec 31, 2022 IST | Desk Team

अपने चिर प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेस्सी के विश्व कप जीतने के दो सप्ताह बाद ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सऊदी अरब के क्लब अल नासर के साथ करार कर लिया है जिससे एलीट क्लब फुटबॉल में उनका कैरियर खत्म माना जा रहा है।

ronaldo al nassr club  सऊदी अरब के क्लब अल नासर के लिए खेलेंगे रोनाल्डो  कमाई जानकर रह जाएंगे हैरान
अपने चिर प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेस्सी के विश्व कप जीतने के दो सप्ताह बाद ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सऊदी अरब के क्लब अल नासर के साथ करार कर लिया है जिससे एलीट क्लब फुटबॉल में उनका कैरियर खत्म माना जा रहा है। पांच बार के बलोन डिओर विजेता रोनाल्डो का करार 2025 तक का है। पिछले महीने मैनचेस्टर यूनाइटेड ने उनका अनुबंध खत्म कर दिया था।
Advertisement
रोनाल्डो ने कहा ,‘‘ मैं खुशकिस्मत हूं कि यूरोपीय फुटबॉल में सब कुछ जीत लिया है। अब अपना अनुभव एशिया में बांटने का समय है।’’अल नासर ने इस अनुबंध को ऐतिहासिक बताया । रोनाल्डो अपने कैरियर में पहली बार यूरोप से बाहर खेलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स  के अनुसार पुर्तगाल के 37 वर्षीय स्ट्राइकर रोनाल्डो को इससे 20 करोड़ डॉलर सालाना कमाई हो सकती है। वह हालांकि चैम्पियंस लीग में सर्वाधिक गोल का रिकॉर्ड आगे नहीं बढा सकेंगे । उनके अभी 140 गोल हैं जबकि मेस्सी के 129 गोल है।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×