W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

RRR बिहाइंड एंड बियॉन्ड का ट्रेलर रिलीज, पर्दे के पीछे का सफर देखेंगे

RRR बिहाइंड एंड बियॉन्ड: पर्दे के पीछे की कहानी का ट्रेलर जारी

07:04 AM Dec 18, 2024 IST | Arpita Singh

RRR बिहाइंड एंड बियॉन्ड: पर्दे के पीछे की कहानी का ट्रेलर जारी

rrr बिहाइंड एंड बियॉन्ड का ट्रेलर रिलीज  पर्दे के पीछे का सफर देखेंगे
Advertisement

अब मेकर्स हमें इस फिल्म की गहराइयों में ले जाते हुए RRR बिहाइंड एंड बियॉन्ड का ट्रेलर लेकर आए हैं, RRR उन चुनिंदा फिल्मों में से एक है, जिसने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की परिभाषा ही बदल दी। दोस्ती, देशभक्ति, गुस्सा और प्यार जैसे हर इमोशन को छूने वाली इस फिल्म ने फैंस को हैरान कर दिया था। अब मेकर्स ने RRR बिहाइंड एंड बियॉन्ड का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है. ये हमें इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की यादों के सफर पर ले जाता है। ये 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

फिल्म में शानदार डांस नंबर्स थे, जो जबरदस्त हिट हुए थे. चाहे वो नाटू नाटू, दोस्ती, कोमुराम भीमुदो, या रामम राघवम हो। सभी गानों को पसंद किया गया. इसके अलावा, फिल्म के एक्शन सीन ने फिल्म की अपील को और बढ़ा दिया है। फिल्म में बेहतरीन VFX का इस्तेमाल किया गया. ये फिल्म डायरेक्टर एस. एस. राजामौली का बाहुबली 2: द कंक्लूजन के बाद का अगला प्रोजेक्ट था। जहां उन्होंने बाहुबली फ्रेंचाइजी में एक नया संसार रचा। वहीं RRR के साथ उन्होंने इसे एक नए स्तर तक पहुंचाया और भारत को एक बड़ी फिल्म दी।

View this post on Instagram

A post shared by SS Rajamouli (@ssrajamouli)

View this post on Instagram

A post shared by SS Rajamouli (@ssrajamouli)

RRR वो फिल्म थी, जिसने भारत को ऑस्कर अवॉर्ड दिलवाया. इस फिल्म के गाने नाटू नाटू को ऑस्कर अवॉर्ड मिला था. एस.एस. राजामौली ने इसे डायरेक्ट किया है। RRR में एन.टी. रामा राव जूनियर, राम चरण, अजय देवगन, आलिया भट्ट, श्रिया सरन, समुथिरकानी, रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी और ओलिविया मॉरिस जैसे स्टार्स नजर आए, ये फिल्म 25 मार्च 2022 को रिलीज हुई थी।

Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×