Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

RR के युवा स्पिनर ने बताई विराट कोहली के साथ हुई नोकझोंक के पीछे की कहानी

कार्तिकेय ने किया कोहली के साथ विवाद पर खुलासा

03:49 AM Apr 15, 2025 IST | Darshna Khudania

कार्तिकेय ने किया कोहली के साथ विवाद पर खुलासा

राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर कुमार कार्तिकेय ने विराट कोहली के साथ हुए विवाद को महज गलतफहमी बताया। कार्तिकेय ने कहा कि कोहली ने उनकी गेंदबाजी की तारीफ की थी और मैच के बाद दोनों ने हाथ मिलाया। यह घटना RCB की बल्लेबाजी के 9वें ओवर में हुई थी जब कार्तिकेय ने फिल साल्ट का विकेट लिया था।

राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर कुमार कार्तिकेय ने आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच के दौरान विराट कोहली के साथ झगड़े की सभी अफवाहों को खारिज कर दिया है। दरहसल कार्तिकेय और कोहली के बीच मैच के दौरान थोड़ी सी गलतफहमी हो गई थी, जिस वजह से राजस्थान के स्पिनर को कोहली ने घूर कर देखा। हालांकि मैच के बाद कार्तिकेय ने पुष्टि की कि दोनों के बीच कोई भी गंभीर बहस नहीं हुई थी। बल्कि कोहली उनके पास गए थे और उनकी गेंदबाज़ी की तारीफ की थी।

कोहली और कार्तिकेय के बीच यह घटना RCB की बल्लेबाजी के 9वें ओवर के दौरान हुई, जब 27 वर्षीय स्पिनर ने कोहली के ओपनिंग पार्टनर फिल साल्ट का विकेट लिया। साल्ट के विकेट का जश्न मनाते समय कार्तिकेय को विराट ने घूर कर देखा। हालांकि, अब कार्तिकेय ने ये स्पष्ट किया की वास्तव में क्या हुआ था।

राजस्थान रॉयल्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा पोस्ट की गई एक वीडियो में कार्तिकेय ये कहते हुए नज़र आए, “दरअसल जब फील ने छक्का मारा तो विराट भाई ने चिल्लाके ‘कम ऑन’ बोला, तो मैंने उनको देखा, उन्हें मुझे देखा। मैंने उस टाइम पर कुछ नहीं बोला, फिर जब मैंने आउट किया तो मैंने हाथ ऊपर करके ‘कम ऑन’ बोला तो उन्होंने पीछे मुड़के देखा। तो मैंने कहा, ‘भैया, आपको नहीं बोल रहा हूं’। तब उन्होंने आकर मेरा हाथ मिलाया कि ‘ठीक है, वेल बोल्ड’।”

Advertisement

साल्ट ने उस मैच में 33 गेंदों में 65 रन बनाए और कोहली के साथ 92 रनों की साझेदारी बनाई। RCB ने वो मुकाबला 9 विकेट से आसानी से जीता। साल्ट मैन ऑफ द मैच रहे और मैच के बाद प्रेजेंटेशन में बोले, “जीत में योगदान देकर हमेशा खुशी होती है, खासकर बाहर।”

ये जीत बेंगलुरु की चौथी जीत थी। छह मैचों में चार जीत और दो हार के साथ RCB पॉइंट्स टेबल में इस वक्त तीसरे स्थान पर है। वही राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 में अब तक छह मैचों में से केवल दो जीत पाए है और पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है।

एमएस धोनी ने जीत के बाद चेपौक की पिच पर उठाए सवाल, कहा- डरपोक क्रिकेट नहीं खेलना चाहते

Advertisement
Next Article