Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सनातनी अनुष्ठान व जागरण के प्रति वर्षों से समर्पित है उझण्डी नगर के ग्रामीण - विकास

आज जमुई नगर अंतर्गत उझण्डी मुहल्ले में मंदिर निर्माण उपरान्त सात दिवसीय हनुमान चरित्र सह रामायण कथा महायज्ञ का शुभरम्भ किया गया ! जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व जिला पार्षद विकास प्रसाद सिंह उपस्थित हुए ! आयोजको द्वारा मंचासीन भाजपा नेता को अंगवस्त्र आए सम्मानित किया !

05:00 PM Jul 26, 2022 IST | Ujjwal Jain

आज जमुई नगर अंतर्गत उझण्डी मुहल्ले में मंदिर निर्माण उपरान्त सात दिवसीय हनुमान चरित्र सह रामायण कथा महायज्ञ का शुभरम्भ किया गया ! जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व जिला पार्षद विकास प्रसाद सिंह उपस्थित हुए ! आयोजको द्वारा मंचासीन भाजपा नेता को अंगवस्त्र आए सम्मानित किया !

आज जमुई नगर अंतर्गत उझण्डी मुहल्ले में मंदिर निर्माण उपरान्त सात दिवसीय हनुमान चरित्र सह रामायण कथा महायज्ञ का शुभरम्भ किया गया ! जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व जिला पार्षद विकास प्रसाद सिंह उपस्थित हुए ! आयोजको द्वारा मंचासीन भाजपा नेता को अंगवस्त्र आए सम्मानित किया !
Advertisement
शिरोमणि पंचमुखी भक्त हनुमान के प्राण प्रतिष्ठा सह सप्त दिवसीय महायज्ञ का भाजपा नेता विकास प्रसाद सिंह ने किया उद्घाटन
उपस्थित हज़ारों श्रद्धालुओ को संबोधित करते हुए श्री विकास ने कहा कि हज़ारों वर्षों का भारत सनातन धर्म के रूप में विख्यात है ! दर्जनों मुस्लिम लुटेरे देश पर आक्रमण किया, लूट खसोट किया, सनातन धर्म को मिटाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाया, कुछ हमारे भाई उन लुटेरे के दमन चक्र से टूट गए और हार कर पंथ बदलने को मजबूर हो गए ! लेकिन बहुत सारे हमारे पूर्वज उन लुटेरों की दमनचक्र यातनाएं को सहकार भी अपने सनातनी धर्म को नही छोड़ा वैसे हम सब अपने पूर्वजों को नमन करते है ! आज जो हमसब सनातन धर्म को आगे बढ़ा रहे है ये उन हमारे पूर्वज महामानवों का देन है ! हमसब नमन करते है !
आज रामकथा उपरान्त जागरण कार्यक्रम में भजन गायिका गायत्री यादव सहित अन्य कलाकार द्वारा बेहतरीन भजन गायन कर श्रद्धालुओ का मन मोह लिया ! हज़ारों की संख्या में श्रद्धालू रामकथा एवं जागरण में डुबकी लगाते सराबोर हो रहे थे ! महायज्ञ में श्रद्धालुओ ने आयोजित भंडारा में सैंकड़ो की संख्या में उत्साह के साथ प्रसाद ग्रहण करते हुए दिखे !
आस्था व श्रद्धा से लबालब हज़ारों श्रद्धालुओ ने जागरण से रातभर रहे सराबोर
भव्य आयोजन को लेकर उझण्डी के युवा वर्ग काफी सक्रिय दिखे ! जिसमे रवि सिंह, जगत किशोर सिंह, जीवन सिंह, पंकज कुमार, प्रीतम सिंह, सीताराम रावत, ऋषभ कुमार, बिपिन कुमार, पप्पू सिंह, दिवाकर राम, धनंजय कुमार, संजय सिंह, मुकेश कुमार सहित सैंकड़ो युवा आयोजन को सफल बनाने में तत्पर दिखे !
Advertisement
Next Article