रूस की शीतकालीन ओलंपिक चैंपियन ने डोपिंग मामले में अयोग्य होने के खिलाफ अपील गंवाई
शीतकालीन ओलंपिक बायथलॉन चैंपियन ओल्गा जेतसेवा ने रूस की सरकार द्वारा समर्थित डोपिंग कार्यक्रम का हिस्सा होने के कारण 2014 सोचि ओलंपिक में अयोग्य घोषित किए जाने के खिलाफ अपनी अपील गंवा दी।
12:32 PM Sep 25, 2020 IST | Ujjwal Jain
दो बार की शीतकालीन ओलंपिक बायथलॉन चैंपियन ओल्गा जेतसेवा ने रूस की सरकार द्वारा समर्थित डोपिंग कार्यक्रम का हिस्सा होने के कारण 2014 सोचि ओलंपिक में अयोग्य घोषित किए जाने के खिलाफ अपनी अपील गंवा दी।
IOCने कहा कि उनके न्यायाधीशों ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की 2017 के अनुशासनात्मक फैसले को बरकरार रखा है। इस फैसले के दौरान रूस के व्हिसलब्लोवर ग्रिगोरी रोचेनकोव द्वारा मुहैया कराए गए साक्ष्यों का इस्तेमाल जेतसेवा के खिलाफ किया गया था।
जेतसेवा को सभी स्पर्धाओं से अयोग्य घोषित किए जाने से रूस ने सोचि में महिला बायथलन चार गुणा छह किमी रिले का रजत पदक गंवा दिया था।
Advertisement
Advertisement