W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

UN की बैठक में शामिल होने के लिए अमेरिकी वीजा जारी न होने पर रूस के राजदूत ने जताई चिंता

संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजदूत वैसिली नेबेंजिया ने कहा कि संरा महासभा में विश्व नेताओं की वार्षिक बैठक में तीन सप्ताह से भी कम समय बाकी रहने के मद्देनजर यह ‘चिंताजनक’ है।

12:09 PM Sep 03, 2022 IST | Desk Team

संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजदूत वैसिली नेबेंजिया ने कहा कि संरा महासभा में विश्व नेताओं की वार्षिक बैठक में तीन सप्ताह से भी कम समय बाकी रहने के मद्देनजर यह ‘चिंताजनक’ है।

un की बैठक में शामिल होने के लिए अमेरिकी वीजा जारी न होने पर रूस के राजदूत ने जताई चिंता
संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजदूत वैसिली नेबेंजिया ने कहा कि संरा महासभा में विश्व नेताओं की वार्षिक बैठक में तीन सप्ताह से भी कम समय बाकी रहने के मद्देनजर यह ‘चिंताजनक’ है कि विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोव की अगुवाई वाले 56 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के एक भी सदस्य को अभी तक अमेरिका में प्रवेश का वीजा नहीं जारी किया गया है।नेबेंजिया ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस को लिखे एक पत्र में कहा, ‘‘यह और चिंताजनक है कि पिछले कई महीनों से अमेरिका के प्राधिकारी संयुक्त राष्ट्र के आधिकारिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए अधिकृत रूस के प्रतिनिधियों को प्रवेश वीजा देने से लगातार इनकार कर रहे हैं।’’इस पत्र की प्रति शुक्रवार रात को प्राप्त हुई है।
Advertisement
अर्जी मॉस्को में अमेरिकी दूतावास को सौंपी 
रूसी राजदूत ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र का मेजबान देश अमेरिका कानूनी रूप से वीजा जारी करता है। उन्होंने कहा कि 19 सितंबर से शुरू हो रही संयुक्त राष्ट्र की उच्च स्तरीय बैठकों में शामिल होने की अर्जी मॉस्को में अमेरिकी दूतावास को सौंपी जा चुकी है।नेबेंजिया ने गुतारेस से ‘‘अमेरिकी प्राधिकारियों पर एक बार फिर यह दबाव बनाने का आग्रह किया कि वे सभी रूसी प्रतिनिधियों और पत्रकारों समेत उनके साथ आ रहे लोगों को जल्द ही वीजा जारी करें।’’
U.S. expels Russian national working for UN-Xinhua
Advertisement
हर साल सैकड़ों वीजा जारी किए 
गौरतलब है कि अमेरिका और रूस के बीच पहले से ही तल्ख रिश्ते मॉस्को द्वारा यूक्रेन पर 24 फरवरी को आक्रमण किए जाने के बाद से और खराब हो गए हैं।इस बीच, संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी मिशन के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका मेजबान देश के रूप में अपने दायित्वों को गंभीरता से लेता है और ‘‘संयुक्त राष्ट्र के कार्यक्रमों में रूसी प्रतिनिधियों के लिए हर साल सैकड़ों वीजा जारी किए जाते हैं।’’प्रवक्ता ने कहा, ‘‘समय से वीजा जारी करने के लिए हम बार-बार संयुक्त राष्ट्र में रूसी मिशन को याद दिलाते हैं कि अमेरिका को जल्द से जल्द आवेदन भेजे जाने चाहिए।’’उन्होंने कहा, ‘‘यह खासतौर से महत्वपूर्ण है, क्योंकि रूस में हमारे दूतावास के खिलाफ रूस की अवांछित कार्रवाई से हमारे कर्मचारियों की संख्या और वीजा जारी करने की हमारी क्षमता प्रभावित हुई है।’’
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×