For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

SA20 league 2024: शुरु होने से पहले मार्कराम ने क्या बोला, जिससे फैंस हूए खुश

05:30 PM Jan 09, 2024 IST | Sourabh Kumar
sa20 league 2024  शुरु होने से पहले मार्कराम ने क्या बोला  जिससे फैंस हूए खुश

10 जनवरी से शुरू हो रहा है SA20 league 2024 जिसमें 6 टीमों के बीच 4 फरवरी तक लीग स्टेज के 30 मुकाबले खेले जाएंगे, इसी बीच पूर्व विजेता सनराइजर्स ईस्टर्न केप के कप्तान मार्कराम ने पीटीआई को इंटरव्यू देते वक्त कहा इस लीग ने मूझे निखारा और खेल को अधिक समझने का मौका दिया उन्होनें कहा मैं सनराइजर्स फ्रेंचाइजी का आभारी हूँ की उन्होनें मेरे खेल के उपर विश्वास जताया।

HIGHLIGHTS

  • भारत के खिलाफ हाल ही मार्कराम ने  टेस्ट में शतकीय पारी खेला 
  • मैं कप्तान नियुक्त करने से जुड़े निर्णयों में शामिल नहीं हूँ-मार्कराम 
  • सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तानी करने का भी मौका मिला था

भारत के खिलाफ हाल ही में टेस्ट में शतकीय पारी खेलने वाले मार्कराम खेल के सबसे छोटे प्रारूप में एक बार फिर से अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है। मार्कराम ने खास बातचीत में कहा रन बनाना मूझे हमेशा अच्छा महसूस कराता है, मैं जानता हूँ य़ह एक अलग प्रारूप है लेकिन यह एक खिलाड़ी को आत्मविश्वास देते है, टेस्ट में शतकीय पारी खेल कर आने के बाद SA20 league 2024 में आना शानदार अहसास दिलाता है।
गौरतलब है कि SA20 league 2023 के फाइनल में सफलता के बाद मार्कराम को इंडियन प्रीमियर लीग में इस फ्रेंचाइजी की टीम सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तानी करने का भी मौका मिला था। दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, मैं कप्तान नियुक्त करने से जुड़े निर्णयों में शामिल नहीं हूँ, लेकिन किसी भी टीम की कप्तानी करने का मौका शानदार होता है। सनराइजर्स की किसी भी टीम की कप्तानी करना एक बड़ी जिम्मेदारी है। मेरे लिए टीम की अगुवाई करना सीखने के नजरीये से बहुत अच्छा अनुभव है। उन्होंने कहा, कप्तानी और एक अनुभवी खिलाड़ी के नजरिए से आप हमेशा महसूस करते हैं कि आपको आगे बढ़ कर नेतृत्व करने करना होता है। हम अपने खिलाड़ियों को खुद को अभिव्यक्त करने और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने की आजादी देना चाहते हैं।

कौन-कौन बड़े नाम शामिल है इस फ्रेंचाइजी मे।
ईस्टर्न केप सनराइजर्स के पास मार्कराम के अलावा दक्षिण अफ्रीकी मूल के इंग्लैंड के खिलाड़ी डेविड मलान और मार्को यानसेन को छोड़कर ज्यादा बड़े नाम नहीं हैं

Advertisement
Advertisement
Author Image

Sourabh Kumar

View all posts

Advertisement
×