सचिन पायलट का राहुल-प्रियंका के सामने छलका दर्द, कहा- बेइज्जती कब तक झेलनी पड़ेगी ?
राजस्थान में सियासी संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अशोक गहलोत और उनके गुट पर कांग्रेस हाईकमान एक्शन ले सकता है, इसकी खबरे भी तेजी से आ रही है।
01:04 PM Sep 27, 2022 IST | Desk Team
राजस्थान में सियासी संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अशोक गहलोत और उनके गुट पर कांग्रेस हाईकमान एक्शन ले सकता है, इसकी खबरे भी तेजी से आ रही है। वही, अब दूसरी तरफ सचिन पायलट का भी दर्द राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के सामने छलक पड़ा है। कहा जा रहा कि पायलट अब तंग आ चुके है और उन्होंने राहुल से सीधा फैसला लेने की अपील कर दी है।
Advertisement
मिली जानकारी के अनुसार सचिन पायलट ने राहुल-प्रियंका से कॉल पर बात की है और उनसे पूछा है कि उन्हें कब तक ये सब झेलना होगा। पायलट को राहुल-प्रियंका की तरफ से ‘बड़ा भरोसा’ दिलाया गया है, जिसके बाद पायलट ने भी संतुष्टि दिखाई है।
राहुल ने सचिन को दिलाया भरोसा
बता दें, पायलट ने सबसे पहले सोनिया गांधी से बात की थी। इसके बात उन्होंने राहुल और प्रियंका से बातचीत की और कहा , ‘मैंने कभी पार्टी विरोधी काम नहीं किया है। ना कोई अटपटा बयान दिया है। मुझे हाईकमान के फैसले पर यकीन है।’ खबर आ रही सचिन जल्द सोनिया और राहुल से मुलाकात कर सकते है।
वही, सचिन को राहुल ने यकीन दिलाया है की वो सीएम बनेंगे और जल्द फैसला लिया जाएगा। बता दें, अशोक गहलोत ने सीएम पद बचाने के लिए हर कोशिश की थी, लेकिन सारे दांव उनपर भारी पद गए। पार्टी नेतृत्व उनसे नाराज हो गया है। जिसके बाद गहलोत ने कथित रूप से माफ़ी मांगी है।
Advertisement