Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

इन तीन क्रिकेट खिलाड़ी को बेहद पसंद करतें हैं सचिन तेंदुलकर

NULL

04:12 PM Jan 23, 2018 IST | Desk Team

NULL

क्रिकेट के भागवान सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरूआत 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ कराची में की थी। सचिन को क्रिकेट का सबसे महान बल्लेबाज माना जाता है।

Advertisement

24 साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बाद उन्होंने 16 नवंबर 2013 को क्रिकेट से सन्यास लिया। बता दें कि अपने रिटायरमेंट के लगभग 4 साल बाद सचिन ने एक साक्षात्कार के दौरान सचिन से उनके पसंदीदा क्रिकेट खिलाड़ी के बारे में पूछा गया। इस पर सचिन ने बिना किसी झिझक के अपने 3पसंदीदा क्रिकेट खिलाडिय़ों का खुलासा किया।

सचिन तेंदुलकर के 3 पसंदीदा क्रिकेट खिलाड़ी:

विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज):वेस्ट इंडीज के विवियन रिचड्र्स अपने वक्त के एक महान बल्लेबाज रह चुके हैं। क्रिकेट में उनके योगदान के लिए 1994 में उन्हें इंग्लैंड द्वारा नाइट की उपाधि प्रदान की गई है। इन्होंने वेस्टइंडीज की 1975 और 1979 क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा भी थे।

इमरान खान (पाकिस्तान):यदि बात कि जाए इमरान खान की तो उन्हें पाकिस्तान का सबसे सफल क्रिकेट खिलाड़ी माना जाता है। अपनी बेहतरीन कप्तानी में पाकिस्तान ने 1992 का क्रिकेट विश्व कप जीता था।

सुनील गावस्कर (भारत):क्रिकेट के इतिहास में सुनील गावस्कर को सबसे महान बल्लेबाज माना जाता है। गावस्कर भारत की 1983 क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

 

Advertisement
Next Article