टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

सचिन सचिन के शोर से गूंज उठा कलिंगा स्टेडियम

क्रिकेट के मैदान पर ‘सचिन सचिन ’ का शोर कोई नयी बात नहीं है लेकिन रविवार को हाकी विश्व कप फाइनल के दौरान यहां कलिंगा स्टेडियम पर

08:34 PM Dec 16, 2018 IST | Desk Team

क्रिकेट के मैदान पर ‘सचिन सचिन ’ का शोर कोई नयी बात नहीं है लेकिन रविवार को हाकी विश्व कप फाइनल के दौरान यहां कलिंगा स्टेडियम पर

भुवनेश्वर : क्रिकेट के मैदान पर ‘सचिन सचिन ’ का शोर कोई नयी बात नहीं है लेकिन रविवार को हाकी विश्व कप फाइनल के दौरान यहां कलिंगा स्टेडियम पर मास्टर ब्लास्टर के आते ही यह नारा गूंज उठा । नीदरलैंड और बेल्जियम के बीच फाइनल मैच देखने आये तेंदुलकर मैच शुरू होने से करीब आधा घंटा पहले वीवीआईपी गैलरी में नजर आये तो उनकी तस्वीरें लेने की दर्शकों में होड़ लग गई ।

Advertisement

इसके बाद मैच के हाफटाइम के दौरान जब वह मैदान पर उतरे तो कलिंगा स्टेडियम मानों वानखेड़े स्टेडियम में तब्दील हो गया और चारों तरफ ‘सचिन सचिन ’ का शोर सुनाई देने लगा । तेंदुलकर ने इस मौके पर कहा भारत में हाकी विश्व कप के सफल आयोजन की सराहना की और भारत के नहीं होने के बावजूद पूरी तादाद में स्टेडियम में पहुंचे दर्शकों को धन्यवाद दिया । उन्होंने कहा,‘‘ इस तरह के टूर्नामेंट का भारत में होना और इतना सफल रहना काफी अच्छा है ।

इससे खेलों को बढावा मिलेगा। मुझे यहां का माहौल देखकर बहुत अच्छा लग रहा है।’’ उन्होंने कहा,‘‘ मैने भारत और नीदरलैंड का क्वार्टर फाइनल मैच देखा । भारत की टीम युवा है लेकिन उसने अच्छी चुनौती दी । मुझे यकीन है कि आने वाले समय में हम पदक जरूर जीतेंगे ।’’ दर्शक दीर्घा में मौजूद विदेशी जहां यह नजारा देखकर हैरान थे तो आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से हाकी कवरेज के लिये आये खेल पत्रकारों को इसका तजुर्बा था । इंग्लैंड से आये राड गिलमोर ने कहा ,‘‘ सचिन वाकई भारत में क्रिकेट का ही नहीं खेलों का भगवान है । रिटायर होने के इतने साल बाद भी उसका क्रेज बरकरार है ।’’

Advertisement
Next Article