'मुझे माफ कर देना...' पत्नी को आखिरी कॉल कर, रिटायर्ड ITBP जवान ने उठाया ये खौफनाक कदम
Saharanpur ITBP Officer Suicide: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहांरिटायर्ड ITBP जवान अक्षय यादव (53) ने अपनी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह नवादा गांव के रहने वाले थे और घटना के समय अपने खेत में गए हुए थे। पुलिस के अनुसार, अक्षय का शव उनके पूर्वजों की समाधी के पास लहूलुहान स्थिति में मिला था। गांव के लोग ओर परिजन इस घटना से सदमे हैं।
Saharanpur ITBP Officer Suicide: पत्नी को किया आखिरी कॉल

परिजनों ने बताया कि आत्महत्या करने से कुछ मिनट पहले ही उन्होंने अपनी पत्नी को कॉल किया था ओर वह लगातार रो-रहे थे। उन्होंने भावुक होकर बोला 'मुझे माफ कर देना, मैं खुद को गोली मार रहा हूं', इतना बोलने के बाद कॉल काट दिया। कॉल कटते ही पत्नी घबरा गई, उसने अपने देवर को खेत की ओर भेजा। लेकिन जब तक परिजन वहां पहुंचे, अक्षय का शव उनके पूर्वजों की समाधी के पास लहूलुहान स्थिति में पड़ा हुआ था। उनकी दाहिनी ओर पिस्टल पड़ी थी और माथे पर गोली का निशान था।
ITBP Retired Officer: 3 साल से डिप्रेशन का इलाज करा रहे थे

सूचना मिलने के बाद मौके पर गागलहेड़ी पुलिस, फोरेंसिक टीम और स्थानीय अधिकारी पहुंचे। घटनास्थल से पिस्टल, मोबाइल फोन, खून के नमूने और एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि अक्षय पीछे तीन साल से डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे ओर नियमित दवा लेते थे। अक्षय ITBP में तैनात थे और रिटायर्ड होने के बाद वह एक सिक्योरिटी एजेंसी चलाते थे। जबकि खेती के लिए उनका नवादा गांव में आना-जाना लगा रहता था।
Saharanpur News Today: सुसाइड नोट की फोरेंसिक जांच
सीओ सिटी प्रीति यादव ने बताया कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। उनके अनुसार, बरामद सुसाइड नोट की फोरेंसिक जांच करवाई जाएगी और कॉल डिटेल्स भी निकाले जा रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। इस घटना से परिवार वाले सदमे में हैं।

Join Channel