Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

साई पल्लवी ने कश्मीरी पंडितों पर दिया बड़ा बयान, विवाद में बुरी फंसी एक्ट्रेस

साउथ अभिनेत्री साई पल्लवी ने कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है कि उनके बयान पर बवाल मच गया है। सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोग साई पल्लवी की हिम्मत की दाद दे रहे हैं, वहीं कुछ उनकी आलोचना कर रहे हैं।

12:45 PM Jun 16, 2022 IST | Desk Team

साउथ अभिनेत्री साई पल्लवी ने कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है कि उनके बयान पर बवाल मच गया है। सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोग साई पल्लवी की हिम्मत की दाद दे रहे हैं, वहीं कुछ उनकी आलोचना कर रहे हैं।

साउथ सिनेमा का
जानी-मानी एक्ट्रेस साई पल्लवी अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ अपनी बेबाकी के लिए
भी जानी जाती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग तेलुगू फिल्म
Virata
Parvam का प्रमोशन कर रही हैं।
फिल्म में साई पल्लवी के एक नक्सल के रोल में हैं और उनके ऑपोजिट एक्टर राणा
डग्गूबाती हैं। दोनों लीड एक्टर्स फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन कर रहे है।

Advertisement

इसी बीच एक्ट्रेस
ने कश्मीरी पंडितों को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है
,जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक अलग ही बहस छिड़ गई है। सोशल
मीडिया पर अभिनेत्री का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो के सामने आने के बाद
जहां कुछ लोग उनकी बेबाकी तारीफ कर रहे है वहीं कुछ लोग उनके दिए बयान पर भड़क गए
है।

दरअसल, हाल ही में फिल्म के प्रमोशनल इवेंट के दौरान
एक इंटरव्यू में साई पल्लवी ने बॉलीवुड फिल्म द कश्मीर फाइल्स  में कश्मीरी पंडितों पर दिखाए गए अत्याचार और
उनकी हत्या के सीन की तुलना गौरक्षा के नाम पर होने वाली मॉब लिंचिंग से की है। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है।

एक
यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में साई ने कहा-
अगर मेरा जन्म किसी वामपंथी या दक्षिणपंथी परिवार में होता
तो मैं किसी एक का पक्ष लेती। लेकिन मेरी परवरिश एक न्यूट्रल परिवार में हुई है।
किसकी परवरिश किस वातावरण में हुई है
, इसके आधार पर हर किसी का नजरिया अलग होता है। मेरे लिए हिंसा का कॉन्सेप्ट समझ
पाना बहुत मुश्किल है।

इसी के साथ
उन्होंने कहा कि
मुझे हमेशा यही
सिखाया गया कि अच्छे इंसान बनो। पीड़ितों की रक्षा करो
, फिर चाहे वो वामपंथी हों या फिर दक्षिणपंथी। मैंने लेफ्ट
विंग और राइट विंग के बारे में काफी सुना है। पर यह नहीं कह सकती कि इनमें कौन सही
है और कौन गलत। लेकिन मेरे हिसाब से हिंसा
, संवाद करने का गलत तरीका है।

साई पल्लवी ने
आगे द कश्मीर फाइल्स के बारे में बात करते हुए कहा कि
फिल्म द कश्मीर फाइल्स
में उन्होंने दिखाया कि कश्मीरी पंडितों को किस
तरह मारा गया। लेकिन कुछ समय पहले एक मुस्लिम युवक
, जोकि एक गाड़ी में गाय ले जा रहा था, उसे पीटकर जय श्रीराम के नारे लगवाए गए। तो अगर आप धार्मिक
संघर्ष की बात कर रहे हैं तो फिर बताइए कि इन दोनों घटनाओं में अंतर कहां है
?
कश्मीरी पंडितों का नरसंहार तब हुआ था और यह
घटना अब हुई है। पॉइंट यह है कि हम सही रहें। अगर आप अच्छे इंसान नहीं हैं तो फिर
आप सही के साथ खड़े नहीं रह सकते।

साउथ की मशहूर
अभिनेत्री साई के इस बयान पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोग एक्ट्रेस
के इस बयान का सपोर्ट कर रहे है तो वहीं कुछ लोग उनके इस बयान को वाहियात बताकर
बुरी तरह भड़क गए है। इस बयान पर सोशल मीडिया पर यूजर्स साई पर अपनी भड़ास निकालते
हुए बेहुदा ट्वीट कर रहे है।

बता दें कि साई
पल्लवी साउथ की जानी-मानी ऐक्ट्रेस हैं। वह तेलुगू और तमिल के अलावा मलयालम भाषा
की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। साई की फिल्म
Virata Parvam 17 जून को रिलीज
होने जा रही है। मूवी की कहानी 1990
s में तेलंगाना में शुरू
हुए नक्सल आंदोलन के इर्द-गिर्द घूमती है।

Advertisement
Next Article