Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सलमान खान ने दिया 'दबंग 4' पर बड़ा अपडेट, चुलबुल पांडे बनकर फिर से गर्दा उड़ाएंगे भाईजान

04:34 PM Mar 29, 2024 IST | Anjali Dahiya

बॉलीवुड में दबंग खान के नाम से मशहूर सलमान अपने स्टारडम के लिए जाने जाते हैं। एक्टर की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और एक्टर के फैंस को उनकी फिल्मों का इंतजार रहता है। सलमान खान की सबसे सफल फिल्मों में 'दबंग' फ्रेंचाइजी है। अब तक इसके 3 पार्ट रिलीज किए जा चुके हैं। अब फैंस को 'दबंग 4' बेसब्री से इंतजार है। एक्टर ने भी अपनी इस फिल्म को लेकर बात की। सलमान ने बताया कि 'दबंग 4' अब तक क्यों नहीं बन सकी है और साथ ही बताया कि कब तक इस फिल्म को बनाया जाएगा। सलमान की बात जरूर 'दबंग' फ्रेंचाइजी फैंस को खुश करने वाली है।

'दबंग 4' को बनाने में क्यों हो रही देरी

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी लोकप्रिय 'दबंग' फ्रेंचाइजी के चौथे पार्ट पर एक अपडेट शेयर किया है और कहा है कि जिस पल वह और उनके भाई अरबाज खान एक स्क्रिप्ट पर सहमत हो जाएंगे, फिल्म बन जाएगी। अरबाज द्वारा निर्मित स्ट्रीमिंग फिल्म 'पटना शुक्ला' के प्रीमियर में सलमान शामिल हुए, जहां मीडिया ने स्टार से 'दबंग 4' के बारे में पूछा। सुपरस्टार ने जवाब दिया, 'बहुत जल्दी, जैसे ही दोनों भाई एक ही स्क्रिप्ट में लॉक हो जाएंगे। वह कुछ और चाहता है और मैं कुछ और.. जैसे ही स्क्रिप्ट फाइनल हो जाएगी, वैसी ही 'दबंग 4' रिलीज हो जाएगी।'

Advertisement

सलमान खान ने की रवीना की तारीफ

सलमान खान ने रवीना टंडन की जमकर तारीफ की, जिन्होंने 1991 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'पत्थर के फूल' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 'पटना शुक्ला' में रवीना तन्वी शुक्ला की भूमिका में हैं। एक्टर ने कहा, 'मैंने रवीना के साथ 'पत्थर के फूल' और 'अंदाज अपना-अपना' समेत 3-4 फिल्मों में काम किया है। मैं उन्हें काफी समय से जानता हूं। उन्होंने अपनी पहली फिल्म मेरे साथ की थी। अब इतने सालों बाद अरबाज उनके साथ काम कर रहे हैं। वह बहुत अच्छी एक्टर हैं और मेरी दोस्त हैं।'

सलमान ने दी रवीना और राशा को बधाई

सलमान ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनकी बेटी राशा को भी शुभकामनाएं दीं, जो अभिषेक कपूर की आने वाली थ्रिलर में अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। 'पटना शुक्ला' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है।

Advertisement
Next Article