W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कौन है जो Salman Khan की छवि को कर रहा खराब, जिस कारण एक्टर ने किया Delhi High Court का रुख?

11:52 AM Dec 11, 2025 IST | Yashika Jandwani
कौन है जो salman khan की छवि को कर रहा खराब  जिस कारण एक्टर ने किया delhi high court का रुख
Salman khan Legal news

Salman khan Legal news: बॉलीवुड सितारों द्वारा पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा को लेकर कानूनी कदम उठाने का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐश्वर्या राय बच्चन, अमिताभ बच्चन, शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार जैसे कलाकारों के बाद अब सुपरस्टार सलमान खान भी इस मामले को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट पहुँच गए हैं। हाल ही में खबर सामने आई है कि सलमान ने अपनी पहचान, आवाज और इमेज के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए याचिका दायर की है, जिस पर आज 11 दिसंबर को दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई की जाएगी।

Advertisement

Salman khan Legal news: डीपफेक से बिगड़ रही इमेज

Salman khan Legal news
Salman khan Legal news (Credit: Social Media)

सामने आई जानकारी के अनुसार, याचिका में सलमान खान ने कहा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते इस्तेमाल के बीच कुछ लोग सोशल मीडिया पर उनकी छवि को नुकसान पहुँचा रहे हैं। उनके नाम, चेहरे, आवाज, डायलॉग और वीडियो क्लिप्स का एआई और डीपफेक टेक्नोलॉजी के जरिए गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं इस तरह के फर्जी कंटेंट से उनकी इमेज खराब हो रही है और उनके फैंस के बीच गलत मैसेज जा रहा है।

Advertisement

Salman khan Legal news
Salman khan Legal news (Credit: Social Media)

सलमान के मुताबिक, बिना अनुमति उनकी पर्सनैलिटी से जुड़ा कोई भी कंटेंट बनाना या पोस्ट करना उनके अधिकारों का सीधा उल्लंघन है। यही वजह है कि उन्होंने अदालत से इस प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की है।

Advertisement

किस-किस ने खटखटाया कोर्ट का दरवाज़ा

amitabh bachchan
Amitabh bachchan (Credit: Social Media)

बता दें, यह मामला नया नहीं है। पिछले कुछ महीनों में फिल्म इंडस्ट्री की कई नामचीन हस्तियाँ अपनी डिजिटल आइडेन्टिटी की सुरक्षा को लेकर अदालत में जा चुकी हैं। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन का भी नाम शामिल है, जिन्होंने अपनी आवाज और पर्सनालिटी के गलत उपयोग के खिलाफ याचिका दायर की थी। इसके साथ ही ऐश्वर्या राय बच्चन, अक्षय कुमार, करण जौहर, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ और ऋतिक रोशन भी एआई और डीपफेक से हो रहे दुरुपयोग की शिकायतें लेकर कोर्ट पहुँच चुके हैं.

aishwarya rai
Aishwarya rai  (Credit: Social Media)

दिल्ली हाईकोर्ट भी पहले इन मामलों पर सुनवाई करते हुए कई सेलेब्स के पक्ष में आदेश दे चुका है, जिसमें उनकी पर्सनैलिटी और डिजिटल इमेज को सुरक्षा देने की बात कही गई थी। अब सलमान खान की याचिका पर कोर्ट क्या रुख अपनाती है और क्या फैसला सुनाती है, इसका सभी फैंस बेसर्बी से इंतज़ार कर रहे है।

Salman khan news: सलमान खान की प्रोफेशनल लाइफ

Salman Khan News
Salman Khan News  (Credit: Social Media)

हालांकि इस कानूनी कार्रवाई के बीच सलमान खान बेहद व्यस्त हैं। बता दें, वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ शूटिंग और तैयारियों में जुटे हुए है। यह फिल्म साल 2020 में गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुए संघर्ष पर आधारित है। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल सामने नहीं आई है। वहीं इससे पहले सलमान खान ‘सिकंदर’ में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

Salman khan in high court: क्या होगा सुनवाई का फैसला

Salman khan in high court
Salman khan in high court  (Credit: Social Media)

बता दें, सलमान खान (Salman khan Legal news) की याचिका पर आज होने वाली सुनवाई महत्वपूर्ण मानी जा रही है। एआई और डीपफेक के बढ़ते खतरे के बीच यह फैसला न सिर्फ सलमान बल्कि पूरे बॉलीवुड के लिए मिसाल बन सकता है। अब देखना होगा कि हाई कोर्ट इस मामले पर क्या रुख अपनाता है।

ये भी पढ़ें: RJ Mahvash का बॉलीवुड डेब्यू ‘टेढ़ी है पर मेरी है’ से पहली झलक, नए दौर की तैयारी

Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
Advertisement
×