Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

खुलासा : बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म इंशाल्लाह में इस किरदार में आएंगे नजर

सलमान अपनी आने वाली फिल्म इंशाल्लाह में में 40 साल के अमेरिकी बिजनेसमैन का रोल निभा सकते हैं वही आलिया 20-22 साल की लड़की का किरदार निभाएंगी जो एक्ट्रेस बनना चाहती है।

09:53 AM Jun 22, 2019 IST | Ujjwal Jain

सलमान अपनी आने वाली फिल्म इंशाल्लाह में में 40 साल के अमेरिकी बिजनेसमैन का रोल निभा सकते हैं वही आलिया 20-22 साल की लड़की का किरदार निभाएंगी जो एक्ट्रेस बनना चाहती है।

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान, संजय लीला भंसाली के साथ लंबे समय के बाद काम करने जा रहे हैं। सलमान ने भंसाली के साथ‘हम दिल दे चुके सनम’में काम किया था। इस फिल्म में अजय देवगन और ऐश्वर्या राय भी नजर आए थे।
Advertisement
सलमान और भंसाली की नई फिल्म का नाम इंशाल्लाह है। साथ इस फिल्म में वे पहली बार आलिया भट्ट के साथ काम करने जा रहे हैं। अब एक नयी खबर इस फिल्म को लेकर आयी है जो फैंस में और उत्सुकता बढ़ा सकती है। 
बताया जा रहा है कि सलमान इस फिल्म में 40 साल के अमेरिकी बिजनेसमैन का रोल निभा सकते हैं वही आलिया 20-22 साल की लड़की का किरदार निभाएंगी जो एक्ट्रेस बनना चाहती है। 
सलमान और आलिया स्टारर इस फिल्म की कहानी सलमान की ही फिल्म‘जब प्यार किसी से होता है’की कहानी से मिलती जुलती हो सकती है। फैंस के लिए ये एक खास लवस्टोरी हो सकती है जो सलमान खान के नए फ़्लेवर से रूबरू कराएगी।  
कहा जा रहा है कि सलमान इस फिल्म में 40 साल के बेपरवाह इंसान के रोल में होंगे जिसके लिए जिंदगी का मतलब पार्टी करना और मजे करना होगा लेकिन उनके पिता सलमान के सामने ऑफर रखते हैं कि उसे अपनी लाइफ स्टाइल सुधारनी होगी और शादी कर घर बसाना होगा।
इसी दौरान आलिया की फिल्म में एंट्री होगी। सलमान आलिया को अपने पिता के सामने नाटक करने के लिए कहेंगे लेकिन वे असलियत में एक दूसरे को दिल दे बैठेंगे।
 माना जा रहा है कि इस फिल्म का दूसरा हाफ सलमान की ही फिल्म जानम समझा करो से मिलता जुलता हो सकता है।यह फिल्म ईद के मौके पर 2020 में रिलीज होगी।

सोनाली को किडनैप करने वाले बयान पर पहली बार शोएब ने तोड़ी चुप्पी, किया बड़ा खुलासा

Advertisement
Next Article