कपिल शर्मा को शो के प्रोडूसर सलमान खान की कड़ी नसीहत, अगर अब कोई बेवकूफी भरा विवाद हुआ तो....
शो के प्रोड्यूसर होने के नाते सलमान खान ने कपिल को साफ़ शब्दों में कहा है की अगर उनकी तरफ से कोई विवाद हुआ तो करियर खतरे में पड़ सकता है।
09:52 AM Jul 29, 2019 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो में दर्शकों को जितना एंटरटेन करते है उतना ही पर्सनल लाइफ में विवादों में घिरे रहते है। कपिल शर्मा के शो को इस बार बॉलीवुड के दबंग सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे है। खबर आ रही है की सलमान खान ने कपिल को कड़ी नसीहत दी है।
Advertisement
Advertisement

Advertisement
ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान ने कपिल शर्मा को कड़े शब्दों में हिदायत दी है की उनका करियर एक बार फिर कामयाबी की राह पर है और इस बार कोई भी ऐसी बेवकूफी ना करें जिससे बिना वजह का विवाद हो।

कपिल शर्मा का शो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है और टीआरपी के मामले में भी शो शानदार चल रहा है। शो के प्रोड्यूसर होने के नाते सलमान खान ने कपिल को साफ़ शब्दों में कहा है की अगर उनकी तरफ से कोई विवाद हुआ तो करियर खतरे में पड़ सकता है।

कपिल शर्मा इन दिनों काफी शांत और सहज बर्ताव कर रहे है और शायद वो भी जानते है की उनके निजी विवादों और रिश्तो की वजह से उनके करियर पर काफी खराब प्रभाव पड़ा था।

अब सलमान खान नहीं चाहते की कपिल शर्मा अच्छे भले चलते शो को अपने विवादों की वजह से खराब करें। कपिल शर्मा इससे पहले कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के साथ विवाद में पड़ कर काफी नुक्सान उठा चुके है।

सुनील ग्रोवर के शो छोड़ने के बाद कपिल शर्मा का शो बंद हो गया था और वापसी के लिए कपिल को काफी मेहनत करनी पड़ी है। अब शो में सुनील ग्रोवर के जाने के बाद कृष्णा अभिषेक ने सपना के किरदार में एंट्री ली है और दर्शकों को उनकी कॉमेडी काफी पसंद आ रही है।


Join Channel