Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Singham Again में Salman Khan की एंट्री कन्फर्म! Ajay Devgn संग मिलकर दुश्मनों की बजाएंगे बैंड

10:02 AM Oct 07, 2024 IST | Anjali Dahiya

रोहित शेट्टी  और Ajay Devgn दिवाली के मौके पर अपनी अपकमिंग फिल्म Singham Again से धमाका करने वाले हैं। इस फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर 'बाजीराव सिंघम' बनकर दुश्मनों की ईंट से ईंट बजाएंगे। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और अक्षय कुमार भी लीड रोल में दिखेंगे। वहीं अब 'सिंघम अगेन' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर सलमान खान 'चुलबुले पांडे' बनकर 'Singham Again' में धांसू कैमियो करते दिखेंगे। हालांकि इन खबरों की अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।

सिंघम अगेन में सलमान की एंट्री

जी हां, दीवाली में सलमान खान धूम-धड़ाका करते हुए कॉप यूनिवर्स के पुलिस वालों के साथ दुश्मनों से दो-दो हाथ करते नजर आने वाले हैं. बॉलीवुड हंगामा ने अपने एक सोर्स के हवाले से बताया है, ''सिंघम अगेन में पहले से ही कई बड़े स्टार्स नजर आने वाले हैं. और अब इसमें बॉलीवुड के दबंग अपने दबंग अवतार में नजर आने वाले हैं. सलमान खान चुलबुल पांडे के तौर पर फिल्म का हिस्सा बनेंगे. फिल्म में एक खास जगह पर उनका अपीयरेंस होगा.''

वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया ने लिखा है कि सलमान खान ने फिल्म की शूटिंग नहीं की है. लेकिन चुलबुल पांडे के तौर पर शूट के लिए तैयार हो गए हैं. याद दिला दें कि एक बार रिएलिटी शो के दौरान रोहित शेट्टी ने सलमान खान से इस बारे में पूछा था तो उन्होंने जवाब में कहा था कि मैं एक बार कमिटमेंट कर दूं तो उसे पूरा करता हूं.

सिंघम अगेन बन सकती है साल की सबसे बड़ी फिल्म

बता दें कि सिंघम अगेन रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा है. अजय देवगन स्टारर इस फिल्म में करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर जैसे कई बड़े स्टार्स हैं. ऐसे में सलमान खान की एंट्री भर से फिल्म की कमाई नया मुकाम हासिल कर सकती है.

इस यूनिवर्स की सिंघम सीरीज के अलावा सूर्यवंशी और सिंबा जैसी फिल्मों की टोटल कमाई जोड़ें तो वो 1000 करोड़ से ज्यादा बैठती है. ऐसे में ये भी हो सकता है कि ये फिल्म अकेले भी इस आंकड़े तक पहुंच जाए. फिल्म के नॉन थिएट्रिकल राइट्स पहले ही 200 करोड़ में बिक चुके हैं.

Advertisement
Advertisement
Next Article