टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

इन 3 क्रिकेटरों के जबरा फैन है बॉलीवुड के दबंग Salman Khan, दिल से करते है तारीफ !

बॉलीवुड के भाईजान Salman Khan के बारे में जो खुद क्रिकेट के बड़े फैन है और टीम इंडिया को चीयर करते हुए खूब देखे जाते है।Salman Khan टीम इंडिया के बड़े फैन है।

06:51 PM Jun 23, 2018 IST | Desk Team

बॉलीवुड के भाईजान Salman Khan के बारे में जो खुद क्रिकेट के बड़े फैन है और टीम इंडिया को चीयर करते हुए खूब देखे जाते है।Salman Khan टीम इंडिया के बड़े फैन है।

बॉलीवुड और क्रिकेट का नाता को काफी पुराना है और दोनों क्षेत्र लाइमलाइट में इतना रहते है की करीबी बढ़ ही जाती है। आपने फिल्म अभिनेत्रियों के बारे में तो खूब सुना होगा जो क्रिकेट में काफी दिलचस्पी लेती है पर आज हम आपको बता रहे है बॉलीवुड के भाईजान Salman Khan के बारे में जो खुद क्रिकेट के बड़े फैन है और टीम इंडिया को चीयर करते हुए खूब देखे जाते है।

Advertisement

आपको बता दें की Salman Khan टीम इंडिया के बड़े फैन है और उन्हें भारतीय टीम के कई खिलाड़ी बेहद पसंद है। तो आईये जानते है उन खिलाड़ियों के बारे में जिनकी तारीफ करते सल्लू भाई नहीं थकते।

ये तीन क्रिकेटर बेहद पसंद है Salman Khan को

युवराज सिंह :

जैसे सलमान बॉलीवुड के दबंद माने जाते है युवराज का बल्ला भी कभी क्रिकेट मैदान पर खूब दबंगई करता था। 6 बाल पर 6 छक्के मार कर उन्होंने दुनिया को अपनी ताकत से परिचित करा दिया था ।

जिस तरह फिल्मों में सलमान एक्शन करते नजर आते है उसी तरह मैदान पर युवराज सिंह का एक्शन खूब चलता था। सलमान लम्बे समय से युवराज की बैटिंग के फैन रहे है और इस खिलाडी को कई बार शुभकामना सन्देश भी भेजते रहते है।

आशीष नेहरा :

भले ही अब नेहरा ने क्रिकेट से संन्यास ले लिए हो पर इनकी धारदार स्विंग गेंदबाजी के कायल खुद दिग्गज क्रिकेटर रहे है। टीम इंडिया को कई अहम् मौकों पर अपनी गेंदबाजी के दम पर जीत दिलाने वाले नेहरा की तारीफ सलमान खान भी खूब कर चुके है।

खासकर विपक्षी टीम को शुरूआती झटके देने में माहिर आशीष नेहरा अब भी गेंदबाजों को बॉलिंग टिप्स देते हुए नजर आते है। Salman Khan को इनकी गेंदबाजी खूब पसंद थी।

हरभजन सिंह :

टर्मीनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह उर्फ़ भज्जी की फिरकी गेंदबाजी की मुरीद पूरी दुनिया रही है। दिग्गज से दिग्गज बल्लेबाजों के विकेट उखाड़ने के मशहूर हरभजन अब टीम इंडिया का हिस्सा भले ही काम होते हो पर इनकी गेंदबाजी के चर्चे आज भी खूब होते है।

Salman Khan भी भज्जी की फिरकी के खूब फैन है और इनसे कई बार मुलाकात भी कर चुके है। हरभजन की शादी में भी सलमान खान ने उन्हें ख़ास सन्देश भेजे थे

देश की हर छोटी–बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

Advertisement
Next Article