प्रगट सिंह की शहादत को सलाम
NULL
इन्द्री: वीरों को पैदा करने वाली भारत देश की माटी का जाबांज जवान शहादत के बगीचे में अपना स्थान सुनिश्चित करते हुए जिले के गांव रंबा निवासी 30 वर्षीय प्रगट सिंह देश की आन-बान-शान के लिए कुर्बान हो गए। जैसे ही प्रगट सिंह की शहादत का समाचार गांव में पहुंचा, पूरे गांव में शोक की लहर दौड पडी। शहीद प्रगट सिंह का रविवार को उनके पैतृक गांव रंबा में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके पुत्र युवराज सिंह ने पार्थिव शरीर को मुखाग्रि दी तथा सेना की प्लाटून व हरियाणा पुलिस के जवानों ने शस्त्र चलाकर व मातम धुन बजाकर शहीद प्रगट सिंह को श्रद्धांजलि दी।
उनकी अंतिम यात्रा में विभिन्न राजनैतिक दलों, सामाजिक व धार्मिक संगठनों तथा आस-पास के क्षेत्र के मौजिज व्यक्तियों के साथ-साथ ग्रामीण नम आंखों के साथ शामिल थे और शहीद प्रगट सिंह अमर रहे-अमर रहे, भारत माता की जय के नारे लगाए जा रहे थे। इस मौके पर हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री कर्णदेव काम्बोज, प्रशासन की ओर से उपायुक्त डा. आदित्य दहिया , पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा सैनिक/अर्धसैनिक कल्याण विभाग से वैल्फेयर ऑर्गेनाईजर कृष्णचंद ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। गौरतलब है कि 30 वर्षीय शहीद प्रगट सिंह शनिवार को जम्मू में राजौरी के केरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पेट्रोलिंग के दौरान पाकिस्तान द्वारा की गई गोली बारी में शहीद हो गए।
वे भारतीय सेना में सिपाही के पद पर तैनात थे। शहीद प्रगट सिंह अपने पीछे पिता रतन सिंह, मॉ सुखविंद्र कौर ,पत्नी रमनप्रीत कौर तथा चार साल के बेटे युवराज को छोड गये है। रविवार को सेना के जवान शहीद प्रगट सिंह का पार्थिव शरीर सांय लगभग 7 बजे पार्थिव शरीर को लेकर गांव पहुंच गए थे, वहां पर शहीद के अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ा हुआ था और सभी की आंखे नम थी। लेकिन उनके पिता रतन सिंह अपने बेटे की शहादत पर गर्व महसूस कर रहे थे कि उनके बेटे ने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए, उनकी माता सुखविंद्र कौर भी अपने बेटे के बलिदान पर गौरवान्वित थी और कहा कि प्रगट सिंह ने देश का बेटा होने का सही फर्ज निभाया है। ग्रामीणों के अनुसार शहीद प्रगट सिंह बड़े मिलनसार थे,जब भी गांव आते थे सभी से बड़े प्रेम प्यार से मिलते थे।
इस अवसर पर के लेफटीनेंट साहिल देशवाल, कैप्टन गौेरी शंकर ,एसडीएम घरौंड़ा मु० इमरान रज़ा, ब्रिगेडियर एन के भंडारी, जिला सैनिक बोर्ड से वैल्फेयर ऑर्गेनाईजर कृष्णचंद, विधायक हरविन्द्र कल्याण, विधायक भगवान दास कबीर पंथी, सांसद दीपेन्द्र हुडा, सांसद रामकुमार कश्यप , पूर्व उधोग मंत्री शशीपाल मैहता, इन्द्री मार्किट कमेटी के चेयरमैन ओमप्रकाश सैनी, भाजपा इन्द्री क्षेत्र के मंडलाध्यक्ष अमनदीप सिंह विर्क, कंवलजीत मढान, नन्दलाल पांचाल,संदीप बयाना, धर्मपाल शांडिल्य, पूर्व मंत्री भीमसैन मेहता, पूर्व विधायक राकेश काम्बोज, ललित बुटाना, नाहर सिंह संधू, रामपाल चहल सहित भारी संख्या में इलाके के व्यक्तियों ने भी शहीद प्रगट सिंह को श्रद्धांजलि दी।
अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।
– नरेन्द्र धूमसी