खुदकुशी करने वाले कोरोना वायरस के संदिग्ध के नमूने लिए ही नहीं गए थे : स्वास्थ्य मंत्रालय
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में खुदकुशी करने वाले कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध मरीज के नमूने को जांच के लिए लिया ही नहीं गया था। यह जानकरी स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने दी।
02:38 AM Mar 20, 2020 IST | Shera Rajput
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में खुदकुशी करने वाले कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध मरीज के नमूने को जांच के लिए लिया ही नहीं गया था। यह जानकरी स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने दी।
उन्होंने बताया कि मामले की अभी जानकारी नहीं मिली है और अस्पताल प्रशासन द्वारा मामले की जांच करवाई जा रही है। अधिकारी ने बताया कि मृतक के नमूने का परीक्षण नहीं हुआ है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि खुदकुशी करने वाला व्यक्ति सिडनी में रहता था और बुधवार को ही दिल्ली हवाई अड्डे पहुंचा था। हवाई अड्डे पर उसने सिर दर्द की शिकायत स्वयं भरे जाने वाले फार्म में की थी।
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि हवाई अड्डे के अधिकारी उसे सफदरजंग अस्पताल लेकर आए थे और उसे तुरंत पृथक वार्ड में भेजा गया।
उन्होंने बताया कि बुधवार रात नौ बजे अस्पताल लाने पर परीक्षण के लिए उसे सातवीं मंजिल पर ले जाया गया।
सूत्रों ने बताया कि जब डॉक्टर वहां पहुंचे तो वह नहीं मिला। इस बीच करीब नौ बजकर 15 मिनट पर इमारत से बाहर निकल रहे एक अन्य डॉक्टर को जमीन पर व्यक्ति दिखा।
पुलिस ने मृतक की उम्र 35 साल बताई है जबकि स्वास्थ्य मंत्रालय की विज्ञप्ति में मृतक की उम्र 23 साल बताई गई है।
Advertisement
Advertisement