W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Samsung A17 5G Launch Date In India: भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानिए Price & Features

04:02 PM Aug 21, 2025 IST | Amit Kumar
samsung a17 5g launch date in india  भारत में जल्द होगा लॉन्च  जानिए price   features
Samsung A17 5G Launch Date In India

Samsung A17 5G Launch Date In India: सैमसंग अपना नया स्मार्टफोन Galaxy A17 5G जल्द ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। लॉन्च से पहले ही इसके भारतीय वेरिएंट की कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारियां सामने आ चुकी हैं। आइए जानते हैं आसान भाषा में इस फोन के बारे में पूरी जानकारी।

Samsung A17 5G Launch Date In India: संभावित कीमत

टेक टिप्स्टर अभिषेक यादव के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी A17 5G भारत में तीन वेरिएंट्स में आ सकता है:

  • 6GB रैम + 128GB स्टोरेज: ₹18,999
  • 8GB रैम + 128GB स्टोरेज: ₹20,499
  • 8GB रैम + 256GB स्टोरेज: ₹23,499
  • इससे यह संकेत मिलता है कि फोन जल्द ही भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है।

Samsung A17 5G Launch Date In India
Samsung A17 5G Launch Date In India

Samsung A17 5G: यूरोपीय वर्जन की जानकारी

Samsung ने गैलेक्सी A17 5G को 6 अगस्त को कुछ यूरोपीय देशों में लॉन्च किया है। वहां इसे केवल एक वेरिएंट में उतारा गया है:

  • 4GB रैम + 128GB स्टोरेज: कीमत €239 (लगभग 24,393 रुपए )
  • यह फोन काले, नीले और ग्रे रंगों में उपलब्ध है।
  • Samsung A17 5G के Features (इंडियन वर्जन)

भारत में आने वाला वेरिएंट भी लगभग यूरोपीय मॉडल जैसा ही हो सकता है। इसके कुछ प्रमुख फीचर्स इस प्रकार हैं:

Samsung A17 5G: डिस्प्ले

  • 6.7 इंच का Full HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले
  • 90Hz रिफ्रेश रेट
  • इनफिनिटी-U डिज़ाइन
  • IP54 रेटिंग (धूल और पानी के छींटों से सुरक्षा)

Samsung A17 5G: प्रोसेसर और स्टोरेज

  • Exynos 1330 ऑक्टा-कोर चिपसेट (5nm टेक्नोलॉजी पर आधारित)
  • Mali-G68 MP2 GPU
  • अधिकतम 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज
Samsung A17 5G Launch Date In India
Samsung A17 5G Launch Date In India

Samsung A17 5G: सॉफ्टवेयर

Android 15 पर आधारित One UI 7 इंटरफेस

Samsung A17 5G: कैमरा सेटअप

डुअल रियर कैमरा:

  • 50MP प्राइमरी कैमरा (f/1.8)
  • 2MP मैक्रो लेंस (f/2.2)
  • 13MP फ्रंट कैमरा (f/2.0) सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए

Samsung A17 5G: सिक्योरिटी और अन्य Features

  • साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर
  • 5G, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 5, Bluetooth 5.3
  • USB टाइप-C पोर्ट
  • बैटरी और चार्जिंग
  • 5,000mAh बैटरी
  • 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

यह भी पढ़ें: Apple Store Opening in India: बेंगलुरु में खुलेगा तीसरा स्टोर, Apple Product खरीदने का शानदार मौका

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×