सानिया मिर्जा ने जीता फेड कप हार्ट पुरस्कार, मुख्यमंत्री राहत कोष में दान की पुरस्कार राशि
सानिया यह पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं जिन्हें यह पुरस्कार मां बनने के बाद कोर्ट पर सफल वापसी के लिये मिला है ।
02:17 AM May 12, 2020 IST | Desk Team
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा सोमवार को फेड कप हार्ट पुरस्कार जीता। सानिया यह पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं जिन्हें यह पुरस्कार मां बनने के बाद कोर्ट पर सफल वापसी के लिये मिला है ।
सानिया को एशिया ओशियाना क्षेत्र के लिये पुरस्कार दिया गया । उन्हें कुल 16985 में से दस हजार से अधिक वोट मिले ।फेड कप हार्ट पुरस्कार के विजेता का चयन प्रशंसकों के वोट के आधार पर होता है । इसके लिये वोटिंग एक मई से शुरू हुई। सानिया को कुल वोट के 60 प्रतिशत मिले ।
उन्होंने अखिल भारतीय टेनिस संघ द्वारा जारी बयान में कहा ,‘‘ फेड कप हार्ट पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय बनना गर्व की बात है । मैं पूरे देश और अपने प्रशंसकों को यह पुरस्कार समर्पित करती हूं । भविष्य में देश के लिये और उपलब्धियां हासिल करने की कोशिश करूंगी ।’’
सानिया ने चार साल बाद फेड कप में वापसी की और इतिहास में पहली बार भारत ने प्लेआफ में जगह बनाई । अपने बेटे इजहान को अक्टूबर 2018 में जन्म देने के बाद सानिया इस साल जनवरी में कोर्ट पर लौटी और नादिया किचेनोक के साथ होबार्ट इंटरनेशनल खिताब जीता । हर वर्ग में पुरस्कार विजेता को दो हजार डॉलर मिलते हैं । सानिया ने यह रकम तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में दे दी ।
Advertisement
Advertisement