Sanjeeda Shaikh Viral Pics: रेड डीपनेक टॉप में छलका संजीदा शेख का हुस्न
06:32 AM Dec 05, 2024 IST | Anjali Dahiya
Advertisement
रेड कलर का डीपनेक और स्लीव्लेस टॉप पहने संजीदा शेख कहर ढा रही हैं. इसे उन्होंने मल्टीकलर प्रिंटेड स्कर्ट के साथ पेयर किया है.
कानों में मैचिंग स्टड्स और खुले बालों के साथ संजीदा ने अपना लुक कंपलीट किया है. इस लुक में वे बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
बेड पर लेटे, टेलीफोन कान में लगाए एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं.
संजीदा शेख चाय के कप के साथ भी पोज देती दिखीं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं.
संजीदा शेख की इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
एक फैन ने लिखा- ‘वाह, वाह, दुनिया में आपसे ज्यादा गॉर्जियस कोई नहीं है.’ दूसरे ने कमेंट किया- ‘बहुत खूबसूरत लग रही हैं.’
एक और शख्स ने लिखा- ‘आप मेरी फर्स्ट क्रश हैं.’ वहीं दूसरे फैंस भी संजीदा की खूबसूरती की तारीफ करत नहीं थक रहे हैं.
Advertisement