टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

सपना चौधरी करेंगी गायक विकास पर केस

NULL

02:29 PM Feb 24, 2018 IST | Desk Team

NULL

रोहतक : हरियाणवी गायिका सपना चौधरी ने कहा कि गायक विकास ने जो सात करोड का नोटिस भेजा है, वह गलत है। कॉपी राइट का हक रामकेश जीवन पुरिया के पास है। दरअसल गायक विकास ने पिछले सप्ताह हट जाए ताऊ पाछै नै गाने के कॉपी राइट का उलंघन को लेकर सपना चौधरी पर आरोप लगाया था और उन्हें सात करोड का मानहानी का नोटिस भेजा था। साथ ही सपना चौधरी ने यह भी बताया कि वह हरियाणा से नहीं बल्कि उनका पैतृक गांव उतरप्रदेश है और उनका जन्म दिल्ली में हुआ था। अब तक यहीं माना जा रहा था कि सपना चौधरी हरियाणा की है। शुक्रवार को हरियाणवी गायिक सपना चौधरी अपनी फिल्म वीरे की वेडिंग के प्रमोशन को लेकर रोहतक पहुंची और पत्रकारों से रूबरू हुई।

Advertisement

उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार अगर कलाकारों का सहयोग करे तो वह भी चंद्रावल जैसी जरूर फिल्म बनाएगी। अभी तक सरकार कलाकारों को कोई सहयोग नहीं कर रही है, जबकि पंजाबी व भोजपुरी कलाकारों का उनके वहां की सरकार पूरा सहयोग करती है। गायक विकास द्वारा सात करोड रूपये के नोटिस भेजे जाने के सवाल पर गायिका सपना चौधरी ने कहा कि इस गाने की कापी राइट का हक रामकेश जीवनपुरिया के पास है, विकास ने जो किया है, उससे वह आहत है।

सपना चौधरी ने यह भी कहा कि भले ही वह बिग बॉस के सीजन 11 को नहीं जीत पाई, लेकिन उन्हें एक अच्छा स्टैंड मिला है और आज भी लोग कहते है कि उन्हें बिग बॉस में देखकर अलग पहचान मिली है। सपना चौधरी ने कहा कि जिस मंच ने उन्हें बालीवुड तक पहुंचा दिया, उसे वह कभी नहीं छोडेगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही उनकी तीन-चार अन्य फिल्में भी आ रही है। इसके अलावा सपना ने बताया कि जल्द ही नानू की जानू फिल्म में भी नजर आएंगी।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

(मनमोहन कथूरिया)

Advertisement
Next Article