For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

4 साल पुराने धोखाधड़ी मामले में Sapna Choudhary की कम नहीं हो रही मुश्किलें, डांसर के खिलाफ तय हुए आरोप

डांसर सपना चौधरी के खिलाफ लखनऊ की एक अदालत ने धोखाधड़ी के मामले में धारा 406 और 420 के तहत आरोप तय किए है। 4 साल पुराने मामले में सपना चौधरी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है।

04:10 PM Nov 05, 2022 IST | Desk Team

डांसर सपना चौधरी के खिलाफ लखनऊ की एक अदालत ने धोखाधड़ी के मामले में धारा 406 और 420 के तहत आरोप तय किए है। 4 साल पुराने मामले में सपना चौधरी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है।

4 साल पुराने धोखाधड़ी मामले में sapna choudhary की कम नहीं हो रही मुश्किलें  डांसर के खिलाफ तय हुए आरोप

मशहूर हरियाणवी
डांसर सपना चौधरी के गाने इंटरनेट पर खूब धमाल मचाते है। अपने जबरजस्त डांस से सबके
दिलों पर राज करने वाली सपना चौधरी की मुश्किलें एक 4 साल पुराने मामले में कम
होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल, एक इंवेंट में सपना चौधरी का ना पहुंचना उन्हें
इस कदर मंहगा पड़ा गया था कि उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट तक जारी हो गया था। उसी
मामले में अब सपना चौधरी को एक तगड़ा झटका लगता हुआ नजर आ रहा है।

डांसर सपना चौधरी
और चार अन्य आरोपियों के खिलाफ लखनऊ की एक अदालत ने धोखाधड़ी के मामले में धारा
406 और 420 के तहत आरोप तय किए है। बता दें कि मामले की सुनवाई के समय सपना चौधरी
और अन्य आरोपी कोर्ट में ही मौजूद थे। वैसे यूं तो ये मामला 4 साल पुराना है, लेकिन अब इस मामले को लेकर सपना चौधरी की मुश्किलें
बढ़ती हुई नजर आ रही है।

दरअसल, 13 अक्टूबर2018 स्मृति उपवन में सपना चौधरी को एक डांस
प्रोग्राम में परफॉर्म करना था। इस प्रोग्राम का हर एक
टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से 300
रुपये में बेचा गया था।
इंवेंट के लिए सारी तैयारियां कर ली गई थी, लेकिन सपना चौधरी इस इंवेंट में नहीं
पहंची, जिसके बाद लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया था।

साथ ही जिन लोगों
ने इस इंवेंट के लिए टिकट ली थी उन्हें उनके पैसे भी वापस नहीं किए गए थे, जिसके
चलते सपना चौधरी और चार अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए अरेस्ट वारंट
जारी किया गया था।

इस मामले में पहले
लखनऊ की अदालत ने नवंबर 2021 में सपना के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया था, लेकिन
उस वक्त उन्हें जमानत मिल गई थी। इसके बाद दोबारा उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
किया गया और अब तो डांसर के खिलाफ इस मामले में आरोप भी तय कर दिए गए है। 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×