Sara Ali Khan Looks: वेडिंग सीजन के लिए सारा अली खान से लें आउटफिट से मेकअप तक का आइडिया

नेवी ब्लू कलर के सूट में सारा अली खान बेहद प्यारे लुक में नजर आ रही हैं, एक्ट्रेस ने अंगरखा स्टाइल गोटा-पट्टी वर्क सूट कैरी किया है

सूट डिजाइन के साथ ही एक्ट्रेस ज्वेलरी का आइडिया भी लिया जा सकता है

कानों में झुमके के साथ ही सारा ने हाथों में बैंगल्स की बजाय ब्रेसलेट कैरी किया है और गोल्डन जूतियों के साथ लुक को पूरा किया है

वेडिंग सीजन के लिए सारा अली खान का ये लुक बेस्ट लगेगा, एक्ट्रेस ने गोल्डन धागों की एंब्रॉयडरी वाला लहंगा कैरी किया है

जिसमें मैचिंग फैब्रिक की लटकन अटैच्ड की गई हैं, साथ में मल्टी कलर स्टोन और कुंदन की ज्वेलरी पेयर की है, ग्लॉसी लिपस्टिक और स्मोकी आइज से लुक को पूरा किया गया है

किसी की निकाह सेरेमनी अटेंड करनी है तो सारा अली खान के इस सूट लुक से आइडिया लें, एक्ट्रेस ने फुल नेक कॉलर वाला शाइनी फैब्रिक का ग्रीन और पिंक सूट कैरी किया है, जिसमें खूबसूरत गोल्डन लेस वर्क किया गया है

एक्ट्रेस ने अपने लुक को ग्रीन मोतियों वाली गोल्डन ज्वेलरी से लुक को पूरा किया है, कजरारी स्मोकी आइज एक्ट्रेस की ब्यूटी को और भी ज्यादा हाईलाइट कर रही हैं

सारा अली खान का ये लहंगा शादी के लिए परफेक्ट लुक देगा, इस तरह का मल्टीकलर लहंगा आप बेस्ट फ्रेंड या फैमिली की शादी में पहन सकती हैं, साथ में मल्टीकलर हैवी ज्वेलरी कारी की है

ग्रीन बिंदी, ग्लॉसी लिपस्टिक और कजरारी आंखें सारा की ब्यूटी में चार चांद लगा रही है

अगर आप उन लोगों में से हैं जो चटख की बजाय लाइट कलर पसंद करती हैं तो सारा अली खान का ये लुक बढ़िया रहेगा

एक्ट्रेस ने बेबी पिंक कलर का को-ऑर्डे सेट पहना है, जिसके साथ उन्होंने क्रिस्टल ज्वेलरी कैरी की है, क्लाउडी स्किन मेकअप लुक से साथ परफेक्ट लग रहा है

Join Channel