टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

इस आलीशान घर में इन सुविधाओं के साथ रहती हैं पटौदी खानदान की राजकुमारी सारा अली खान

बॉलीवुड की सबसे चुलबुली और बेबाक कही जाने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान की प्रोफ़ेशनल लाइफ से तो सभी वाकिफ ही होंगे। ये जान के हैरानी होगी की सारा कितने आलिशान घर में किस सुख-सुविधा के साथ रहती है।

04:02 PM Aug 14, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड की सबसे चुलबुली और बेबाक कही जाने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान की प्रोफ़ेशनल लाइफ से तो सभी वाकिफ ही होंगे। ये जान के हैरानी होगी की सारा कितने आलिशान घर में किस सुख-सुविधा के साथ रहती है।

बॉलीवुड की सबसे चुलबुली और बेबाक कही जाने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान की प्रोफ़ेशनल लाइफ से तो सभी वाकिफ ही होंगे। एक्ट्रेस भले ही उस खानदान से बिलोंग करती हैं। जहां हर कोई फ़िल्मी दुनिया से नाता रखता हैं। लेकिन इसके बावजूद सारा अली खान ने इस इंडस्ट्री में अपने बदौलत सारा नाम कमाया हैं। लेकिन आज के इस स्टोरी में हम सारा के प्रोफ़ेशनल लाइफ की नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ की बात करने जा रहे हैं।  जहां आपको ये जान के हैरानी होगी की सारा कितने आलिशान में किस सुख-सुविधा के साथ रहती है। 
Advertisement
जैसा कि सभी जानते हैं सारा पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान की बड़ी बेटी हैं। ऐसे में फैंस उनकी लाइफस्टाइल के बारे में जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं। सारा अली खान खुद जिस तरह बिंदास और कलरफुल नेचर के लिए छाई रहती हैं, ठीक वैसे ही उनके घर का कोना-कोना भी वैसे ही रंगीन और रॉयल दिखता है। 
सारा के कमरे के परदे से लेकर फर्नीचर सभी कुछ यूनीकॉर्न थीम पर डिजाइन किया गया है। इस घर में सारा का कमरा सबसे खास है. इसे देख कर कह सकते हैं कि सारा को कार्टून और रेनबो कर्ल्स का काफी शौक है। वैसे तो सारा उन हेरोइनों में से आती हैं जो कपड़ो के साथ साथ रंगो से भी एक्सपेरिमेंट करती रहती यहीं। और ऐसा ही कुछ सारा के कमरों के दिवार पर भी देखने को मिलता हैं। 
इस घर में सारा का कमरा सबसे खास है. इसे देख कर कह सकते हैं कि सारा को कार्टून और रेनबो कर्ल्स का काफी शौक है। घर में एक छोटा सा जिम भी है जिसमें वर्कआउट करते हुए सारा अक्सर अपनी वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। 
सारा के घर में हरियाली का भी काफी ध्यान रखा गया है।  उनके घर में रौशनी और खुली हवा भी खूब आती है। सारा अली खान का लिविंग रूम भी देखने लायक है. 
Advertisement
Next Article