Sara Tendulkar Looks: वेकेशन पर पाना है परफेक्ट लुक तो सारा तेंदुलकर की ड्रेसेस से लें इंस्पिरेशन
वेकेशन के लिए आप अपने साथ सारा तेंदुलकर की तरह पफी स्लीव्स वाली हाई स्लिट ड्रेस चुन सकती हैं, जिस पर सिंपल प्रिंट हो या फिर फ्लोरल प्रिंट किया गया हो
इस तरह की ड्रेस हरियाली भरी लोकेशन से लेकर बीच तक के लिए बढ़िया चॉइस रहती हैं
वेकेशन की बकेट लिस्ट में अगर किसी बीच लोकेशन पर भी जाना है तो सारा तेंदुलकर की तरह लॉन्ग स्ट्रैपी ड्रेस वियर कर सकती हैं
साथ में मिनिमम ज्वेलरी पहनें, इस तरह की ड्रेसेस पिक्चर परफेक्ट भी रहती हैं, सारा ने मेंहदी ग्रीन कलर की ड्रेस वियर की है
वेकेशन के दौरान शॉपिंग या फिर आसपास की जगहों को एक्सप्लोर करने के दौरान काफी कंफर्ट भरा लुक चाहिए होता है, इसके लिए आप सारा तेंदुलकर इंस्पायर्ड डैनिम आउटफिट को कैरी कर सकती हैं
बीच वेकेशन के लिए सारा तेंदुलकर इंस्पायर्ड ये रेड फ्लायर ड्रेस भी बढ़िया लुक देगी, इस डिजाइन और कलर की ड्रेस आपको फोटो क्लिक करने के लिए बेस्ट लुक देगी
सारा ने बेज कलर की बेल बॉटम पेंट के साथ ब्लैक कलर का टॉप वियर किया है और ब्लैक बूट पहने हैं