महिला क्रिकेटर Sarah Taylor ने मैदान पर किया ऐसा कारनामा कि खिताब मिला 'फीमेल धोनी' के नाम का !
इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर Sarah taylor ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में ऐसा ही कुछ कारनामा किया की सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है।
क्रिकेट खेल की बढ़ती लोकप्रियता के बारे में तो आप जानते ही है और बीते कुछ सालों से जिस तरह इस खेल में चकाचौंध बढ़ी है तबसे इस खेल को चाहने वालों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है। खेल के साथ साथ खिलाडियों के प्रदर्शन में भी पहले से बहुत बदलाव हुए है। ऐसा ही प्रदर्शन इन दिनों सुर्ख़ियों में है जिसमे इंग्लैंड की महिला खिलाड़ी सारा टेलर Sarah taylor ने कुछ ऐसा ही कारनामा किया की उन्हें फीमेल धोनी का खिताब दिया जा रहा है।
Sarah taylor का कारनामा
आप वीडियो में देख सकते है की सारा की इस फुर्ती को देखकर बल्लेबाज की आंखे खुली रह गयी। सारा की इस जबरदस्त स्टंपिंग की वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें फीमेल धोनी बुलाया जा रहा है।
देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।