Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

Saree for Navratri: इस नवरात्रि पूजा में गर्ल्स करें इन सेलिब्रिटीज के साड़ी लुक्स ट्राई

09:48 AM Apr 01, 2025 IST | Anjali Dahiya

Advertisement

हीरामंडी और लापता लेडीज में नजर आने वाली प्रतिभा रांटा, असल जिंदगी में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश हैं

ऐसे में प्रतिभा के इस साड़ी लुक की बात करें, तो उन्होंने मिंट ग्रीन कलर की ऑर्गेंजा साड़ी को स्टाइलिश ब्लाउज के साथ कैरी किया है

स्टाइलिश लीफ बॉर्डर के साथ सिंपल प्लेन साड़ी काफी खूबसूरत है, जिसे आप सटल बेस और स्मोकी आई मेकअप के साथ ट्राई कर सकती हैं

लापता लेडीज की फूल कुमारी यानी एक्ट्रेस नितांशी गोयल अपने एथेनिक लुक्स से अक्सर फैंस का दिल जीत लेती हैं

नितांशी ने इस लुक में बेहद खूबसूरत व्हाइट फ्लावर प्रिंटेड येलो ऑर्गेंजा साड़ी को कैरी किया है, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं

आप भी नवरात्रि में कुछ सुपर लाइट वेट और मिनिमल ट्राई करना चाहती हैं, तो नितांशी से इस सिंपल लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं

अपनी बेहतरीन साड़ी लुक्स से नए ट्रेंड सेट करने वाली पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का ये लुक पूजा परफेक्ट है

रश्मिका मंदांना इस लुक में येलो कलर की बेहद खूबसूरत सिल्क साड़ी में नजर आ रही हैं, जिसे उन्होंने खूबसूरत स्टड इयररिंग्स, नेक चोकर और मैचिंग बैंगल्स के साथ पेयर किया है

पूजा के दौरान येलो साड़ी स्टाइल करना चाहती हैं, तो रश्मिका के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं

बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के साड़ी लुक्स अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं, ऐसे में मृणाल के इस खूबसूरत लुक की बात करें

बनारसी साड़ियां पूजा फंक्शंस में काफी अच्छी लगती हैं, ऐसे में आप भी सटल मेकअप, हैवी झुमका और गजरा हेयर स्टाइल के साथ मृणाल का लुक ट्राई कर सकती हैं

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इस लुक में ब्लू कलर की बेहद खूबसूरत कांजीवरम साड़ी को ट्रेडिशनल स्टाइल में ड्रेप किया है

आलिया भट्ट इस कांजीवरम साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं, जिसे उन्होंने ट्रेडिशनल गोल्डन झुमको, सटल पिंक मेकअप, ब्लैक बिंदी, बन हेयरस्टाइल और फ्रेश गजरे के साथ कंप्लीट किया है

ऐसे में आप भी इस नवरात्रि पूजा फंक्शन में आलिया का साड़ी लुक रीक्रिएट कर सकती हैं

Surbhi Chandna Blouse Design: सुरभि चांदना के 6 ब्लाउज देखकर खो बैठेंगे होश

Advertisement
Next Article