Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सरिया-एंगल-चैनल के भाव बढ़े

NULL

09:51 AM Mar 19, 2018 IST | Desk Team

NULL

नई दिल्ली : उत्तर भारत के प्लांटों में कच्चे माल की कमी आ जाने एवं तैयार माल प्लांटों में बिक्री के अनुरूप न होने से सप्ताहांत में कम्पनियों ने 700/800 रुपए सरिये के भाव बढ़ा दिये। एंगल, चैनल, गॉर्डर एवं टी-आयरन के भाव भी 200/300 रुपए तेज बोले गये।लोहा-इस्पात उद्योग पिछले तीन महीने से रुपए की तंगी होने एवं कच्चा माल महंगा होने से काफी संकट से गुजर रहा है। ऐसा देखा जा रहा है कि जब सरिया बनाने वाली कम्पनियां ऊंचे भाव में कच्चा माल खरीदकर सरिया सहित अन्य फिनिश्ड गुड्स तैयार करती हैं। उस समय पिग व स्पंज आयरन के भाव अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में वहां के निर्यातक घटा देते हैं। यह मानते हैं कि तेजी-मंदा संयोगवश आता है, लेकिन सरकार भारतीय उद्योग को बढ़ावा देने के लिए विद्युत पर सब्सिडी देनी चाहिए तथा आयातित माल पर ड्यूटी में छूट मिलनी चाहिए।

इससे घरेलू उद्योग को कच्चे माल से सरिया, एंगल, टी-आयरन एवं चैनल बनाने में प्रोत्साहन मिलेगा तथा आम उपभोक्ताओं को महंगाई से निजात मिलेगी एवं प्लांट अधिक समय तक चलने पर कामगारों को काम मिलेगा। आलोच्य सप्ताह सप्ताहांत में तैयार माल की भारी कमी हो जाने से निर्माता कम्पनियों को 700/800 रुपए सरिये के भाव बढ़ाने पड़े। यहां कामधेनु सरिया 8-एमएम का 50200 रुपए, जय ज्वाला एफई-500 के भाव 51000 रुपए प्रति टन हो गये। इसी तरह बिड़ला 49200 रुपए एवं केवीएस 44600 रुपए पर जा पहुंचे। एंगल के भाव भी पड़ते के अभाव में 200 रुपए बढक़र कैपिटल के 46100 रुपए जीएसटी सहित एवं राणा 43400 रुपए जीएसटी अतिरिक्त बोले गये।

यहां एक सप्ताह पूर्व कुछ सरिये की कीमतें कोष्ठक में तथा वर्तमान की कोष्ठक के बाहर दर्शाई गई हैं ताकि अनुमान लगाया जा सके कि कीमतों का रुख किस प्रकार रहा (सभी कर अतिरिक्त) कामधेनु 8 एमएम (51300) 52000, 10 एमएम (50700) 51400 12 एमएम (49500) 50200, 16 एमएम (49500) 50200, 20 एमएम (49500) 50200, 25 एमएम (49500) 50200, कामधेनु एसएस-10000 (दो का दम) (प्रति पीस) (8 एमएम) 309, (10) 473, (12) 674, (16) 1199, (20) 1875, (25) 2927, अम्बा शक्ति (एफई-500 डी) 8 एमएम (50800) 51000, 10 एमएम (50200) 50400, 12-16 एमएम (49000) 49200, 20 एमएम (49000) 49200, केवीएस 8 एमएम (45900) 46100, 10 एमएम (45400) 45800, 12-16 एमएम (44200) 44600, 20 एमएम (44200) 44600, टीएमटी बिड़ला 8-एमएम (50300) 50700, 10-एमएम (49900) 50200, 12-25 एमएम (48600) 49200, टीएमटी अम्बा शक्ति 8 एमएम (48800) 49000, 10 एमएम (48200) 48400, 12-16 एमएम (47000) 47200, 20-25 एमएम (47000) 47200, जय ज्वाला (एफई-500) 8 एमएम (50300) 51000, 10 एमएम (49700) 50400 12 एमएम (48600) 49200, 16 एमएम (48600) 49200, 20 एमएम (48600) 49200, 25 एमएम (48600) 49200, राना एंगल 43400 एवं कैपिटल एंगल (50&5) (50&6) 46100, (40&5)(40&6) 46400, (35&5)(65&6) 46600, (32&3)(25&3) 47100 रुपए प्रति टन रहे।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article