Sarzameen Movie Fans Reaction: फिल्म Sarzameen के रिलीज होते ही फैंस ने Ibrahim Ali Khan पर लुटाया जमकर प्यार
Sarzameen movie fans reaction: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) इन दिनों न केवल अपनी फिल्मों को लेकर बल्कि अपने स्वभाग को लेकर भी सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनकी दूसरी फिल्म 'सरजमीन' (Sarzameen) 25 जुलाई को जियो सिनेमा (JioCinema) पर स्ट्रीम की गई है। इससे पहले इब्राहिम नेटफ्लिक्स की फिल्म नादानियां (Nadaaniyan) से अभिनय की दुनिया में कदम रख चुके हैं।
'सरजमीन' में उनके साथ पृथ्वीराज सुकुमारन और काजोल जैसे दमदार कलाकार भी नजर आ रहे हैं। इस फिल्म की रिलीज के बीच इब्राहिम का एक इमोशनल कर देने वाला वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें वह अपने एक स्पेशल फैन से बेहद स्नेह और अपनापन दिखाते नजर आ रहे हैं।
इब्राहिम ने जीता लोगों का दिल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इब्राहिम (Ibrahim Ali Khan) एक पब्लिक प्लेस पर हैं, जहां उन्हें देखने के लिए फैंस की भीड़ जुटी हुई है। इस बीच उनका सामना एक ऐसे फैन से होता है जो बोल और सुन नहीं सकता। इब्राहिम बिना किसी हिचकिचाहट के उस फैन से इशारों में बातचीत करते हैं और उसके साथ समय बिताते हैं। एक्टर का यह व्यवहार सोशल मीडिया पर खूब तारीफें बटोर रहा है।
View this post on Instagram
इब्राहिम को मिला खास फैन
वीडियो में इब्राहिम (Ibrahim Ali Khan) पहले यह पूछते हैं कि क्या फैन उन्हें सुन सकता है। जब फैन इशारे में बताता है कि वह सिर्फ इशारों से बात करता है, तो इब्राहिम उसे गले लगाते हैं और फिर फ्लाइंग किस देकर अपना प्यार जताते हैं। यही नहीं, वह उस फैन के साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाते हैं, ताकि वह पल हमेशा के लिए यादगार बन जाए। इस पूरे पल को पैपराजी ने कैमरे में कैद कर लिया और जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, लोगों ने इब्राहिम की तारीफों के पुल बांध दिए।
Ibrahim Ali Khan: सोशल मीडिया पर मिल रही तारीफें
वीडियो के वायरल होने के बाद इंटरनेट पर इब्राहिम (Ibrahim Ali Khan) की सादगी की जमकर तारीफ हो रही है। एक यूजर ने कमेंट किया, "सबसे प्यारा लड़का बॉलीवुड में।" वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, "गोल्डन हार्ट वाला इंसान।" एक अन्य यूजर ने कहा, "सैफ अली खान का बेटा है, नवाबों की तहजीब साफ झलकती है।" वहीं, किसी ने लिखा, "बॉलीवुड में किसी न्यूकमर ने इतनी शालीनता से दिल जीता है, वो इब्राहिम ही है।"
एक इमोशनल ड्रामा फिल्म
इब्राहिम अली खान की फिल्म ‘सरजमीन’ (Sarzameen) एक इमोशनल ड्रामा है, जो अब जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो चुकी है। इस फिल्म में उन्होंने अपने अभिनय से यह साबित करने की कोशिश की है कि वह सिर्फ स्टार किड नहीं, बल्कि एक टैलेंटेड एक्टर भी हैं। पृथ्वीराज सुकुमारन और काजोल के साथ काम करते हुए उन्होंने एक मजबूत छवि बनाने की कोशिश की है।
इब्राहिम अली सिम्पलिसिटी
इब्राहिम (Ibrahim Ali Khan) की ऑन-स्क्रीन परफॉर्मेंस के साथ-साथ उनकी ऑफ-स्क्रीन सिम्पलिसिटी भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि एक सच्चा सितारा वही होता है जो अपने फैंस से भी उतनी ही मोहब्बत और इज्जत से पेश आता है, जितना वो अपने अभिनय में दिखाता है। इस वीडियो और इब्राहिम की नई फिल्म दोनों ने ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है और लगता है कि बॉलीवुड को उसका अगला बड़ा स्टार मिल गया है।
ये भी पढ़ें: Jaya Bhattacharya को 2 लाख में खरीदना चाहता था ये शख्स! चौंकाने वाला खुलासा