For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

यूपी बोर्ड की परीक्षा का शनिवार को अंतिम दिन , दो लाख छात्र देंगे परीक्षा

01:00 AM Mar 09, 2024 IST | Sagar Kapoor
यूपी बोर्ड की परीक्षा का शनिवार को अंतिम दिन   दो लाख छात्र देंगे परीक्षा

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षा का अंतिम दिन शनिवार को है। दोनों पालियों में 2 लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। बोर्ड ने शुक्रवार को शिवरात्रि के अवकाश में भी परीक्षा को लेकर अपनी तैयारी की समीक्षा की। अब तक की परीक्षा सकुशल संपन्न हुई है। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हुई थी और 9 मार्च तक कुल 16 दिन तक परीक्षा चली। परीक्षा के दौरान कई दिन गैप भी रहा।

दो लाख से अधिक परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

शनिवार को प्रथम पाली हाईस्कूल में गुजराती, उर्दू, पंजाबी आदि विषयों की परीक्षा 3,409 केंद्रों एवं इंटर की व्यवसायिक वर्ग के विषयों की परीक्षा 1,091 परीक्षा केंद्रों पर होगी। इनमें हाईस्कूल में 63,508 एवं इंटर में 32,475 समेत कुल 95,983 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। द्वितीय पाली में इलेक्ट्रिशियन, आपदा, प्रबंधन, सोलर सिस्टम, रिपेयर और प्लम्बर विषय की परीक्षा एक केंद्र तथा इंटर की संस्कृत व कृषि वर्ग के विषयों की परीक्षा 5,613 केंद्रों पर होगी। हाईस्कूल के 37 परीक्षार्थी और इंटर में 1,27,941 परीक्षार्थी समेत कुल 1,27,978 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। दोनों पालियों में 2,23,924 पंजीकृत हैं।
गौरतलब है कि परीक्षा में कुल 55,25,308 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें हाईस्कूल में 29,47,311 एवं इंटरमीडिएट में 25,77,997 परीक्षार्थी थे। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने बताया कि नौ मार्च की परीक्षा की तैयारी को लेकर बोर्ड कार्यालय में काम होता रहा। साथ में मूल्यांकन को लेकर भी काम शुरू हो गया है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Sagar Kapoor

View all posts

Advertisement
×