W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Saumya Tandon की अपील से दिवगंत एक्टर दीपेश भान के परिवार को मिली राहत, चुकाया लाखों का होम लोन

टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में मलखान का रोल निभाने वाले दीपेश भान के निधन के बाद उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उनके जाने के बाद पत्नी नेहा पर बेटे की जिम्मेदारी के साथ साथ होम लोन का भी बोझ आ गया। इसे देखते हुए शो में दीपेश भान के साथ काम करने वाली सौम्या टंडन ने दीपेश के परिवार के लिए लोगों से मदद मांगी थी, जिसका असर हुआ और आज दीपेश का परिवार लाखों के कर्ज से मुक्त हो गया है।

03:52 PM Sep 04, 2022 IST | Desk Team

टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में मलखान का रोल निभाने वाले दीपेश भान के निधन के बाद उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उनके जाने के बाद पत्नी नेहा पर बेटे की जिम्मेदारी के साथ साथ होम लोन का भी बोझ आ गया। इसे देखते हुए शो में दीपेश भान के साथ काम करने वाली सौम्या टंडन ने दीपेश के परिवार के लिए लोगों से मदद मांगी थी, जिसका असर हुआ और आज दीपेश का परिवार लाखों के कर्ज से मुक्त हो गया है।

saumya tandon की अपील से दिवगंत एक्टर दीपेश भान के परिवार को मिली राहत  चुकाया लाखों का होम लोन

टीवी का पॉपुलर
शो ‘भाभी जी घर पर हैं‘
सालों से लोगों के चेहरे पर हंसी बिखेरता आ रहा है। 23
जुलाई को एक बेहद दुखद खबर सामने आई जब पता चला कि इस शो में ‘मलखान’ का किरदार निभाने वाले एक्टर दीपेश भान का ब्रैन हैमरेज की वजह से
निधन हो गया। इस खबर के आने के बाद किसी को यकीन ही नहीं हो रहा था कि हमेशा लोगों
को हंसाने वाले मलखान अब हमारे बीच नहीं रहे। दीपेश के इस दुनिया के जाने के बाद
उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था, लेकिन अब उनकी मुश्किलें थोड़ी सी कम
होती नजर आ रही है।

दीपेश भान के
निधन के बाद उनके कई को स्टार ने उनके जाने पर दुख प्रकट किया। दीपेश की मौत से
उनके साथ काम करने वाले लोग काफी मायूस थे, लेकिन जो दर्द उनके परिवार वाले महसूस कर
रहे होंगे, वो तो शायद ही कोई समझ पा रहा हो। दीपेश के निधन के बाद एक तरफ उनकी
पत्नी नेहा पर बेटे की जिम्मेदारी आ गई तो, वहीं दूसरी तरफ उनके परिवार पर होम लोन
का भी बोझ आ गया। इसे देखते हुए शो में उनके साथ काम करने वाली सौम्या टंडन ने दीपेश
के परिवार के लिए लोगों से मदद मांगी थी, जिसका असर भी दिखने लगा है।

भाभी जी घर पर
हैं‘ में ‘अनीता भाभी’ का किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन ने दीपेश के जाने के बाद उनके
परिवार वालों की मदद करने की सोची। इसके लिए सौम्या ने सोशल मीडिया के जरिए दीपेश
के परिवार के लिए मदद की मांग की थी। सौम्या ने लोगों से डोनेशन की अपील करते हुए
बताया था कि दीपेश भान के परिवार पर लाखों का कर्ज है। सौम्या के इस प्रयास का असर भी हुआ क्योंकि दीपेश भान का
परिवार अब कर्ज मुक्त हो गया है।

 दीपेश भान की
पत्नी ने हाल ही में एक वीडियो शेयर कर इस बारे में जानकारी दी है कि उनका परिवार कर्ज
से मुक्त हो गया है। सौम्या टंडन की अपील से महज महीनेभर
के अंदर ही उनके परिवार ने अपना होम लोन चुका दिया है। दीपेश की पत्नी नेहा ने
अपने दिवंगत पति दीपेश के इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि  उनका परिवार कर्ज से मुक्त हो गया है। वीडियो में नेहा ने
सौम्या टंडन के साथ साथ प्रोड्यूसर बेनिफर कोहली को भी धन्यवाद किया जिनकी वजह से वह
लाखों का कर्ज चुका पाई।  

 दरअसल, दीपेश भान
ने मुंबई में घर खरीदने के लिए बैंक से होम लोन लिया था लेकिन घर खरीदने के कुछ
समय बाद ही उनका देहांत हो गया। उनकी पत्नी पर अचानक बेटे और होम लोन चुकाने की
जिम्मेदारी आ गई तो सौम्या टंडन ने तमाम लोगों से 50 लाख रुपये जुटाने की
अपील की और आज सौम्या की अपील से दीपेश का परिवार लोन चुका पाया है। दीपेश की कमी
तो उनके परिवार में कोई पूरी नहीं कर सकता, लेकिन इतना जरूर है कि सौम्या टंडन की
इस कोशिश से उनकी दिक्कतें कुछ हद तक कम जरूर होगी। 

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×