Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

डूूबते बैंक को बचाओ

करीब छह माह पहले बड़ा घोटाला सामने आने के बाद सहकारी बैंक पीएमसी के मामले में भी इसी तरह का कदम उठाया था। सबसे बड़ा सवाल यह है कि सरकार या रिजर्व बैंक की जिम्मेदारी निजी क्षेत्र के बैंकों की आर्थिक दशा सुधारने की क्यों है?

04:30 AM Mar 07, 2020 IST | Aditya Chopra

करीब छह माह पहले बड़ा घोटाला सामने आने के बाद सहकारी बैंक पीएमसी के मामले में भी इसी तरह का कदम उठाया था। सबसे बड़ा सवाल यह है कि सरकार या रिजर्व बैंक की जिम्मेदारी निजी क्षेत्र के बैंकों की आर्थिक दशा सुधारने की क्यों है?

निजी क्षेत्र के चौथे बड़े बैंक यस बैंक के डूबने की खबरों से बैंक के ग्राहकों में अफरातफरी फैल गई। मध्य रात्रि​ बैंक के एटीएम पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मुम्बई के एटीएम तो रात ही रात में खाली हो गए। दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश सहित देश के जिस क्षेत्र में भी बैंक की शाखाएं थीं वहां के बैंक ग्राहकों में चिंता दिखाई दी। बैंक ग्राहकों को इस बात का डर सता रहा है कि उनकी मेहनत की कमाई कहीं डूब न जाए। रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने यस बैंक के बोर्ड को भंग कर पूर्व एसबीआई सीएफओ प्रशांत कुमार को प्रशासक नियुक्त कर दिया और यस बैंक के ग्राहकों के लिए एक माह में 50 हजार रुपए की निकासी की सीमा भी तय कर दी। हालांकि मेडिकल इमरजैंसी और शादी के लिए 5 लाख निकालने की छूट दी गई है। 
Advertisement
हाल ही के सालों में तंत्र की नाकामी से जूझते बैंकिंग सैक्टर की हालत काफी खस्ता हुई है। अरबों रुपए का ऋण लेकर माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी जैसे लोग देश से भाग गए। रही-सही कसर बैंकों के कुप्रबंधन ने पूरी कर दी। यस बैंक की शुरूआत 15 साल पहले हुई थी। देखते ही देखते यह बैंक निवेशकों की पहली पसंद बन गया था और  उसके शेयर आसमान को छू रहे थे लेकिन रिजर्व बैंक की ऒर से फंसे कर्ज (एपीए) का खुलासा हर तिमाही में करने के नए नियम से बैंक की मुश्किलें धीरे-धीरे बढ़ने लगीं और पिछले दो साल में इसके प्रबंधन की पोल खुल गई। रिजर्व बैंक की पैनी नजर बैंक पर लगी हुई थी और अंततः उसने एक्शन ले ही लिया।
यस बैंक पर कुल 24 हजार करोड़ डॉलर की देनदारी है। बैंक के पास करीब 40 अरब डालर (2.85 लाख करोड़ रुपए) की बैलेंस शीट है। रिजर्व बैंक को पता था कि बैंक अपने डूबे हुए कर्ज और बैलेंस शीट में गड़बड़ी कर रहा है। इसीलिए आरबीआई ने बैंक के चेयरमैन राणा कपूर को पद से जबरन हटा दिया था। इसके बाद रवनीत गिल बैंक के चेयरमैन नियुक्त किए गए थे। इसके अलावा यस बैंक को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यू आईपी) के मोर्चे पर भी झटका लगा। दरअसल इसके जरिये बैंक ने जो फंड जुटाने का लक्ष्य रखा था, वह भी पूरा नहीं हुआ। इन हालातों में दुनियाभर की रेटिंग एजैंसियां बैंक को संदिग्ध नजर से देख रही थीं और निगेटिव मार्किंग कर रही थी।
यस बैंक की मैनेजमेंट में भी उठापटक होती रही और संकट बढ़ता गया। बैंक ने कम्पनी संचालन नियमों का अनुपालन करने की बजाय उल्लंघन किया। बैंक की पोल खुल जाने पर निवेशक दूर होते गए। रिजर्व बैंक ने बैंक के प्रबंधन को एक विश्वसनीय पुनरोद्धार योजना तैयार करने के लिए पूरा अवसर दिया लेकिन बैंक ऐसा करने में नाकाम रहा। दूसरे बैंकों ने यस बैंक की मदद करने से इंकार कर दिया। रिजर्व बैंक इस निजी बैंक को डूबने से बचाना चाहता है। सरकार ने एसबीआई और अन्य वित्तीय संस्थानों को यस बैंक को उबारने की अनुमति दी है। यदि ऐसा होता है तो कई वर्षों में यह पहला मौका होगा जब निजी क्षेत्र के किसी बैंक को जनता के धन से संकट से उबारा जाए। इससे पहले 2004 में ग्लोबल ट्रस्ट बैंक का ओरिएंटल बैंक आफ कामर्स में विलय किया गया था। 2006 में आईडीबीआई बैंक ने यूनाइटेड  वेस्टर्न बैंक का अधिग्रहण ​किया था।
करीब छह माह पहले बड़ा घोटाला सामने आने के बाद सहकारी बैंक पीएमसी के मामले में भी इसी तरह का कदम उठाया था। सबसे बड़ा सवाल यह है कि सरकार या रिजर्व बैंक की जिम्मेदारी निजी क्षेत्र के बैंकों की आर्थिक दशा सुधारने की क्यों है? ग्राहकों और निवेशकों के पैसे नहीं डूबें इस दिशा  में सरकार और रिजर्व बैंक को कड़े कदम उठाने ही पड़ेंगे। अगर रिजर्व बैंक कदम नहीं उठाएगा तो निजी क्षेत्र तो लोगों की लूट की हदें पार कर देगा। बैंक घोटालों का खामियाजा आम लोग क्यों झेलें। बैंक के ग्राहक अपनी पूंजी को तरस रहे हैं। जिनका पूरा व्यापार इसी बैंक की मार्फत होता है, वे इस स्थिति में क्या करेंगे, उनका तो धंधा ही चौपट हो जाएगा। कई कारोबारी तो अपने कर्मचारियों को वेतन का भुगतान भी इसी बैंक से करते हैं तो होली के मौके पर वे क्या करेंगे? 
देश के बैंकों की इतनी कहानियां सामने आ चुकी हैं कि अब देश का हर आम और खास इनसे अच्छी तरह वाकिफ हो चुका है। बैंकिंग सैक्टर के घोटाले देश की अर्थव्यवस्था से खिलवाड़ ही है, इसे अक्षम्य अपराध की श्रेणी में गिना जाना चाहिए। बैंकिंग सैक्टर की डूबती साख ने देश की अर्थव्यवस्था के लिए नई चुनौतियां पैदा कर दी हैं। सरकार की ओर से बैंक को बचाने और एसबीआई द्वारा यस बैंक की ​हिस्सेदारी खरीदने की खबरों से ही बैंक ग्राहकों को बड़ी राहत ​मिली है। देखना होगा कुछ दिनों में क्या समाधान निकलता है। फिलहाल सबसे बड़ी प्राथमिकता तो यह है कि डूबते बैंक को बचाया जाए ताकि ग्राहकों के हितों की रक्षा हो सके।
Advertisement
Next Article