SAvsIND: चार साल पहले केपटाउन से ही शुरू किया था करियर, अब है दुनिया का सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज़
टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 जनवरी से केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी।
टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 जनवरी से केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। चार साल पहले इसी मैदान में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपना पहला टेस्ट खेला था। इस मैच में उन्होंने चार विकेट अपने नाम किए थे और इसके बाद से बुमराह ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।
चार साल बाद फिर उसी मैदान में टेस्ट मैच से पहले बुमराह भावुक हो गए। केपटाउन में सीरीज का तीसरा टेस्ट शुरू होने से पहले भारतीय तेज गेंदबाज ने अपने दिल की बात सोशल मीडिया पर बयां की। बुमराह ने ट्वीट किया “केपटाउन जनवरी 2018, जहां मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट में सब कुछ शुरू हुआ। साथ में मैं एक खिलाड़ी और इंसान के रूप में बड़ा हुआ हूं और इस मैदान पर वापस आना कई खास यादें वापस लाता है।”
जसप्रीत बुमराह ने अपने चार साल के टेस्ट करियर में कई बार भारतीय टीम को जीत दिलाई है। उन्होंने अब तक खेले 26 टेस्ट मैचों में 107 विकेट अपने नाम किए हैं। बुमराह भारत के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं और आने वाले समय में भी भारतीय टीम को लगातार मैच जिताते रहेंगे। जसप्रीत टेस्ट में छह बार पांच विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वहीं एक मैच में उन्होंने 86 रन देकर नौ विकेट भी लिए थे। टेस्ट में यह उनका बेस्ट प्रदर्शन है। हालांकि यह भारतीय तेज गेंदबाज अब तक एक मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा नहीं कर पाया है।