Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

SAvsIND: जोहानिसबर्ग में एल्गर ने तोडा भारत का सपना, सीरीज में 1-1 की हुई बराबरी

साउथ अफ्रीका ने जोहानिसबर्ग टेस्ट में भारत को 7 विकेट से हरा दिया है। डीन एल्गर ने अपनी कप्तानी पारी से दक्षिण अफ्रीका को वांडरर्स स्टेडियम में अपना सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया

01:11 PM Jan 07, 2022 IST | Desk Team

साउथ अफ्रीका ने जोहानिसबर्ग टेस्ट में भारत को 7 विकेट से हरा दिया है। डीन एल्गर ने अपनी कप्तानी पारी से दक्षिण अफ्रीका को वांडरर्स स्टेडियम में अपना सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया

साउथ अफ्रीका ने जोहानिसबर्ग टेस्ट में भारत को 7 विकेट से हरा दिया है। डीन एल्गर ने अपनी कप्तानी पारी से दक्षिण अफ्रीका को वांडरर्स स्टेडियम में अपना सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करके तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर की। इस सफल रनचेज के साथ उसने भारत के अपने खिलाफ लगातार 5 टेस्ट से चले आ रहे जीत के सिलसिले को भी तोड़ दिया। भारतीय टीम 2018 से  अब तक लगातार 5 टेस्ट साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत चुकी थी, जो कि एक रिकॉर्ड है। क्योंकि इससे पहले 2 से ज्यादा लगातार टेस्ट भारत प्रोटियाजों के खिलाफ लगातार नहीं जीत सकी थी।
Advertisement
साउथ अफ्रीका की इस जीत के हीरो उसके कप्तान डीन एल्गर रहे, जिन्होंने जोहानिसबर्ग टेस्ट की चौथी इनिंग में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इस सीरीज की चौथी इनिंग में जमाई उनकी ये तीसरी फिफ्टी रही। उन्होंने अपनी इस पारी में 96 रन बनाए। एल्गर ने पहले मैच के तीसरे दिन बुधवार को एडेन मार्करम (31) के साथ पहले विकेट के लिए 47 और कीगन पीटरसन (28) के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारियां की इसके बाद गुरुवार को रॉसी वैन डर डुसेन के साथ 82 रन और टेम्बा बावुमा के साथ 68 रन की साझेदारी करके दक्षिण अफ्रीका को आसान जीत दिलाई।  
 
वहीं भारतीय गेंदबाज इस मैच में दबाव बनाने में कामयाब नहीं हो पाए। जसप्रीत बुमराह को एक भी विकेट नहीं मिला जबकि मोहम्मद सिराज पूरी तरह से फिट नहीं थे। दूसरी तरफ साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाज़ों को हावी नहीं होने दिया। पहले दो सेशन का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद जब दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट पर 118 रन से आगे खेलना शुरू किया। तब वह लक्ष्य से 122 रन दूर था। दक्षिण अफ्रीका ने दो घंटे से थोड़ा अधिक समय में यह रन बना दिए।
Advertisement
Next Article