SAvsIND: कुछ इस तरह से दी गई न्यूज़ीलैण्ड के दिग्गज को आखरी मैच में विदाई
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखरी टेस्ट क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है जोकि न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर का आखिरी टेस्ट मैच भी है।
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखरी टेस्ट क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है जोकि न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर का आखिरी टेस्ट मैच भी है। कीवी बल्लेबाज ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद वो क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। टेलर जब अपने आखिरी टेस्ट मैच में सोमवार को बैटिंग करने के लिए मैदान पर आ रहे थे तो अद्भुत नजारा दिखाई दिया जिससे शायद टेलर ज़िंदगी भर याद रखेंगे।
मैदान में मौजूद न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों, दर्शकों के साथ ही टेलर के फैमिली मेंबर्स ने भी खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ टेलर का मैदान में स्वागत किया। टेलर जब मैदान पर पहुंचे तो बांग्लादेश टीम के खिलाड़ियों ने भी अनुभवी बल्लेबाज को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। आईसीसी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टेलर को गार्ड ऑफ ऑनर देने का फोटो पोस्ट किया है। अब सोशल मीडिया पर टेलर के मैदान पर स्वागत का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
हालांकि टेलर अपने आखिरी टेस्ट की पहली पारी में कुछ खास योगदान नहीं दे सके और वो 28 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 39 गेंदों में 4 चौके लगाए। टेलर को टेस्ट क्रिकेट में आखरी बार तेज गेंदबाज इबादत हुसैन ने आउट किया। टेलर के जल्द आउट होने का असर न्यूजीलैंड पर ज्यादा नहीं पड़ा उन्होंने अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 521 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है और अगर कीवी टीम दूसरी पारी में बैटिंग नहीं करती है तो, टेलर की यह आखिरी पारी होगी।