Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

SAvsIND: कोहली की बेज्जती करने पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को जाफ़र ने दिया करारा जवाब

भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ समय से अपने बल्ले का कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। उन्होंने पिछले दो साल से कोई इंटरनेशनल शतक नहींनहीं लगाया है।

05:07 PM Jan 07, 2022 IST | Desk Team

भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ समय से अपने बल्ले का कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। उन्होंने पिछले दो साल से कोई इंटरनेशनल शतक नहींनहीं लगाया है।

भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ समय से अपने बल्ले का कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। उन्होंने पिछले दो साल से कोई इंटरनेशनल शतक नहींनहीं लगाया है। खराब फॉर्म के कारण उनके टेस्ट औसत में भी कमी देखने को मिल रही है। ऐसे में उनके विरोधी उनपर तंज कस रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 34 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कोहली और स्टार्क की तुलना करते हुए बताया कि पिछले 2 साल में कोहली औसत के मामले में स्टार्क से पीछे हैं।

   

हालाँकि इस बात का कोई तुक नहीं बनता फिरभी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की इस हरकत पर वसीम जाफर ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है। जाफर ने वनडे करियर में स्टीव स्मिथ की तुलना नवदीप सैनी से करते हुए ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को करारा जवाब दिया। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज जाफर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘नवदीप सैनी का वनडे करियर का औसत 53.50 का है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ का सिर्फ 43.34 का।’ 


जाफर के इस पोस्ट पर फैन्स का भी उन्हें सपोर्ट मिला है। एक फैन ने लिखा कि विराट कोहली ने जब से डेब्यू किया है तब से उन्होंने चेस करते हुए वनडे में अकेले 26 शतक लगाए। दूसरी ओर पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ ने चेस करते हुए 25 शतक लगाए हैं। वैसे विराट कोहली को भी जल्द ही अपनी फॉर्म में लौटना होगा क्योंकि फ़िलहाल कोहली का तीनो क्रिकेट फॉर्मेट में 50 से ज्यादा का एवरेज हैं लेकिन टेस्ट में अब सिर्फ एक-दो और खराब पारियां उनके इस रिकॉर्ड को खराब कर सकती हैं।


Advertisement
Advertisement
Next Article