Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

SAvsIND: ऋषभ पंत को पड़ी पूर्व दिग्गज खिलाडियों से फटकार टीम से भी हो सकती है छुट्टी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानसबर्ग में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत का बेहद ही ख़राब खेल देखने को मिला। कह सकते हैं की ऋषभ पंत के ही कारण इस टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना भी करना पड़ सकता है।

01:58 PM Jan 06, 2022 IST | Desk Team

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानसबर्ग में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत का बेहद ही ख़राब खेल देखने को मिला। कह सकते हैं की ऋषभ पंत के ही कारण इस टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना भी करना पड़ सकता है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानसबर्ग में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत का बेहद ही ख़राब खेल देखने को मिला। कह सकते हैं की ऋषभ पंत के ही कारण इस टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना भी करना पड़ सकता है। जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया को ऋषभ पंत से उम्मीद थी कि वह चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद बड़ी और जिम्मेदारी भरी पारी खेलेंगे और टीम इंडिया को 300 रनों के आसपास पंहुचा ही देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

    

 पंत दूसरी पारी में 0 पर आउट हो गए, जिसके बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को सिर्फ 240 रनों का टारगेट ही दे पाई। साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए हैं और वह जीत से सिर्फ 122 रन ही दूर है इस मैच में अगर भारत को हार मिलती है, तो उसके सबसे बड़े जिम्मेदार ऋषभ पंत ही होंगे। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी ऋषभ पंत के रवैए को लेकर उनकी फटकार लगाई है।  

Advertisement

गावस्कर ने कहा, ‘इस शॉट को खेलने के बाद आप कोई बहाना नहीं बना सकते हैं, इसमें आपका यह नेचुरल खेल है जैसी बकवास बात भी स्वीकार नहीं की जाएगी। रहाणे और पुजारा के विकेट के बाद आपको थोड़ी जिम्मेदारी दिखानी चाहिए न कि लापरवाही।’ उन्होंने ने कहा, ‘आपको यहां थोड़ी जिम्मेदारी उठानी चाहिए थी, वहां पुजारा और रहाणे गेंदों को अपने शरीर पर झेल रहे हैं और आप इस तरह से अपना विकेट फेंक रहे हैं।’ गावस्कर के अलावा आकाश चोपड़ा ने भी पंत की इस हरकत की काफी आलोचना की।  पंत अगर इसी तरह की लापरवाही दिखाते रहे तो हो सकता है टेस्ट में उनकी जगह KL राहुल से विकेट कीपिंग करवाई जाए या फिर KS भरत को उनकी जगह मौका मिल जाए।


Advertisement
Next Article