SAvsIND: अफ्रीका के खिलाफ मैच जीतकर टीम इंडिया के खिलाडियों को रैंकिंग में जबरदस्त फायदा
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बुधवार को मेंस की ताजा टेस्ट रैंकिंग का एलान किया। बल्लेबाजों की रैंकिंग में ओपनर केएल राहुल ने बड़ी छलांग मारी है।
05:54 PM Jan 05, 2022 IST | Desk Team
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बुधवार को मेंस की ताजा टेस्ट रैंकिंग का एलान किया। बल्लेबाजों की रैंकिंग में ओपनर केएल राहुल ने बड़ी छलांग मारी है। वह 18 स्थानों की छलांग लगाते हुए टेस्ट बल्लेबाजों में 31वें पायदान पर पहुंच गए हैं। आपको बता दें राहुल जोहानिसबर्ग में टीम इंडिया की कप्तानी भी संभाल रहे हैं। विराट कोहली के चोटिल होने पर उन्हें कप्तानी सौंपी गई है। वहीं विराट की रैंकिंग में एक बार फिर गिरावट आई है और अब वो बाबर आज़म से भी नीचे 9वें नंबर पर आ गए हैं।
Advertisement
शमी को भी रैंकिंग में दो स्थान का फायदा हुआ। वो टेस्ट गेंदबाजों में 17वें नंबर पर पहुंच गए हैं। शमी ने दोनों पारियों को मिलाकर आठ विकेट लिए थे।बुमराह का टेस्ट में शानदार फॉर्म जारी है, उन्होंने सेंचुरियन में दोनों पारी मिलाकर पांच विकेट झटके थे। वो फ़िलहाल गेंदबाज़ी की लिस्ट में 9वें नंबर पर हैं। वहीं मयंक अग्रवाल और अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी रैंकिंग में भी सुधार हुआ है।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से डीन एल्गर बल्लेबाजों की रैंकिंग में 14वें स्थान पर पहुंच गए। वहीं, बावुमा 16 स्थानों के सुधार के साथ 39वें स्थान पर पहुंच गए। जबकि गेंदबाजों में कगिसो रबाडा को एक स्थान का फायदा हुआ और वह छठे पायदान पर पहुंच गए। वहीं, लुंगी एनगिडी 16 स्थानों के सुधार के साथ 30वें पायदान पर पहुंच गए।
Advertisement