SAvsIND: तीसरे टेस्ट के लिए केपटाउन पहुंची टीम इंडिया का हुआ जोरदार स्वागत
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे और आखरी टेस्ट को खेलने के लिए टीम इंडिया केपटाउन पहुंच गई है।
05:28 PM Jan 09, 2022 IST | Desk Team
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे और आखरी टेस्ट को खेलने के लिए टीम इंडिया केपटाउन पहुंच गई है। दोनों टीमों के बीच आखरी टेस्ट 11 जनवरी से केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा। BCCI ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय टीम केपटाउन पहुंची है। केपटाउन पहुंचने के बाद बड़े ही गर्मजोशी के साथ टीम इंडिया का स्वागत किया गया।
Advertisement
वीडियो मे दिख रहा है कि स्वागत के दौरान होटल में कुछ लोग ड्रम बजाते दिख रहे हैं तो एक कलाकार सितार बजाते हुए भी नजर आ रहा है। इसके अलावा वीडियो में केक की तस्वीर भी नजर आ रही है जिसमें लिखा है- वेलकम।’ भारतीय खिलाड़ी कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत जोहानिसबर्ग से चार्टर्ड विमान से सीधे केपटाउन पहुंचे। बीसीसीआई द्वारा जारी वीडियो में खिलाड़ियों का जोहानिसबर्ग से केपटाउन तक का सफर दिखाया गया है। और केपटाउन पहुंचने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का टीम होटल में जोरदार स्वागत किया गया।
दोनों टीमों के बीच फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। भारत के पास पहली बार दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है। हालांकि टीम इंडिया ने केपटाउन के न्यूलैंड्स में अबतक एक भी टेस्ट नहीं जीता है और ऐसे में मेहमान टीम को अपने रिकॉर्ड में सुधार करने की जरूरत है। भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली जोहासिनबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थे और अब तीसरे टेस्ट में उनकी वापसी तय लग रही है। आपको बता दे जो भी टीम केपटाउन में 11 जनवरी से शुरू होने वाला तीसरा टेस्ट मैच जीतेगी, सीरीज भी अपने नाम कर लेगी।
Advertisement