SAvsIND: फ्लॉप हो रहे पंत को लेकर विराट कोहली ने कह दी बड़ी बात
भारतीय मिडिल ऑर्डर पिछले काफी समय से फ्लॉप हो रहा है जिसके बाद लोग लगातार विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के बल्ले की खामोशी की बातें कर रहे हैं।
भारतीय मिडिल ऑर्डर पिछले काफी समय से फ्लॉप हो रहा है जिसके बाद लोग लगातार विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के बल्ले की खामोशी की बातें कर रहे हैं। हालांकि एक और ऐसा बल्लेबाज है जिसने पिछले काफी समय से बड़ी पारी नहीं खेली है और वो फ़िलहाल रन बनाने के लिए भी जूझ रहा है। बात हो रही है ऋषभ पंत की जो अभी तक साउथ अफ्रीका दौरे की चारों पारियों में फ्लॉप साबित हुए हैं।
पंत फ्लॉप तो हुए ही लेकिन इसके साथ-साथ उन्होंने जिस तरह के गैरजिम्मेदाराना शॉट्स खेले हैं उसके बाद वो कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स के निशाने पर हैं। यहां तक की खुद कप्तान कोहली ने भी उनके ऊपर बयान दिया है। कोहली ने केपटाउन टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘ऋषभ पंत जिस तरह का शॉट खेलकर आउट हुए उसके बाद उनसे प्रैक्टिस में बातचीत हुई। देखिए हर बल्लेबाज को पता होता है कि उसने क्या गलती की है। बल्लेबाज जानता है कि उसे किस हालात में कौन सा शॉट खेलना चाहिए था। आपको याद दिला दें जोहानिसबर्ग टेस्ट की दूसरी पारी में पंत के खराब शॉट खेलने के मुद्दे पर लगातार उनकी आलोचना हो रही है।
विराट कोहली ने धोनी की एक बात का उदाहरण देते हुए पंत को इशारों ही इशारों में समझाया। कोहली ने कहा, ‘एमएस धोनी ने मुझे कहा था कि अगर आप कोई गलती करती हो तो उसे दूसरी बार करने में 7 से 8 महीने का अंतर होना चाहिए। तभी आपका करियर लंबा हो सकता है। मैंने इस बात को समझा और उसे पूरी तरह ढालने की कोशिश की, हम सभी ने अपने करियर में गलतियां की हैं, चाहे वो दबाव में हो या फिर गलत शॉट खेलकर।’ विराट कोहली ने माना कि पंत ने गलती की लेकिन वो सुधार के लिए हमेशा तैयार हैं और जल्द ही वो बेहतर वापसी करेंगे।