Sawan Shivratri 2025 Jal Time: सावन शिवरात्रि पर जलाभिषेक किस समय करें और क्या-क्या चढ़ाएं ?
Sawan Shivratri कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है, इस बार सावन शिवरात्रि (Sawan Shivratri) 23 जुलाई 2025 को मनाई जाएगी। हर महीने की शिवरात्रि की तुलना में सावन महीने की शिवरात्रि का बहुत महत्व है। इस दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाने का विशेष महत्व है, इस दिन कावड़ यात्रा (kawad yatra)का भी अंतिम दिन होता है और कावड़िया अपने लाए हुए जल को शिवलिंग पर अर्पण करते हैं। इस दिन महादेव को जल चढ़ाने से सुख, समृद्धि, शांति की प्राप्ति होती है। चलिए आपको बताते हैं कि Sawan Shivratri पर जल चढ़ाने का समय क्या है और महादेव को कौन-सी वस्तुएं चढ़ाएं ?
Sawan Shivratri: सावन शिवरात्रि का मुहूर्त और योग
- श्रावण कृष्ण चतुर्दशी तिथि का शुभारंभ: 23 जुलाई, बुधवार, सुबह 4 बजकर 39 मिनट से
- श्रावण कृष्ण चतुर्दशी तिथि का समापन: 24 जुलाई, गुरुवार, दोपहर 2 बजकर 28 मिनट पर
- सावन शिवरात्रि निशिता मुहूर्त: देर रात 12:07 से 12:48 तक
जल चढ़ाने का शुभ मुहूर्त
इस वर्ष 23 जुलाई को सावन शिवरात्रि (Sawan Shivratri) मनाई जाएगी, इस दिन शिव भक्त भगवन शिव का जलाभिषेक करेंगे। इस दिन जल चढ़ाने का ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 15 मिनट से 4 बजकर 56 मिनट तक रहेगा। विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 44 मिनट से 3 बजकर 39 मिनट तक होगा। सन्ध्या मुहूर्त शाम 7 बजकर 17 मिनट से 8 बजकर 20 मिनट तक होगा।
महादेव को क्या-क्या चढ़ाएं ?
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इन शुभ मुहूर्त पर शिवलिंग पर जल चढ़ाएं, इससे महादेव अपने भक्तों कि हर मनोकामना को पूर्ण करते हैं और उनके ऊपर अपनी कृपा बरसाते हैं। सावन शिवरात्रि (Sawan Shivratri) पर भोलेनाथ को बेलपत्र, धतूरा, फूल, भांग आदि चीजें जरूर चढ़ाएं।
Disclaimer: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। यह लेख पूरी तरह से मान्यताओं पर आधारित है।