Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Sawan Somwar Vrat 2025: सावन के सोमवार में सबसे ज्यादा बिकती है ये मिठाइयां, जिसे खाकर खोला जाता है व्रत

03:09 PM Jul 15, 2025 IST | Bhawana Rawat

सावन (Sawan) के पावन महीने में लोग महादेव की आराधना करते हैं और उपवास भी रखते हैं। माना जाता है कि इन दिनों सच्चे मन से भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने से हर इच्छा पूरी होती है। जो कुछ लोग व्रत नहीं रखते वह पूजा-पाठ करके सात्विक भोजन ग्रहण करते हैं। इस महीने में जो लोग व्रत रखते हैं, वह कुछ मीठा खाकर व्रत खोलते हैं। अगर आप भी मीठा खाकर व्रत खोलते हैं तो झारखंड की व्रत वाली मिठाइयां ट्राई करें। इन्हें आसानी से बना सकते हैं और भोलेनाथ को भोग भी लगा सकते हैं। ये मिठाइयां सावन के सोमवारी में बहुत बिकती हैं और ये व्रत में खाई जाने वाली चीजों से ही तैयार की जाती है। झारखंड में सोमवारी व्रत को लेकर ये 5 प्रकार की मिठाइयां बहुत ज्यादा पसंद की जाती हैं।

 

आलू और केले की जलेबी

Advertisement

झारखंड (Jharkhand) के गोड्डा शहर समेत जिले के कई जगहों पर ये मिठाई फेमस है, आलू और केले की जलेबी खास व्रती लोगों के लिए बनाई जाती है। इस पारंपरिक जलेबी को मैदा की जगह व्रत में खाए जाने वाले आलू और केले से बनाया जाता है।

बेसन के लड्डू


बेसन के लाडू को देसी घी में भूनकर बनाया जाता है, ये स्वादिष्ट होने के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद है। व्रत में इस मिठाई को काफी पसंद किया जाता है और इसकी डिमांड भी बहुत रहती है।

हलवा


(Sawan) सोमवारी व्रत खोलने के लिए शुद्ध देसी घी में बना सूजी का हलवा, सिंघाड़े के आटे का हलवा पहली पसंद बन चुका है। गोड्डा में इसकी बहुत डिमांड रहती है, पहले लोग व्रत में इसे घर में बनाकर खाते थे लेकिन अब ये दुकानों में भी बिकता है।

चीनी वाला खोवा


कम चीनी वाला खोवा, जिसे डायबिटीज के मरीज भी खा सकते हैं। आजकल ये मिठाई बहुत तेजी से लोकप्रिय हो रही है, कम चीनी होने की वजह से लोग इसे थोड़ा ज्यादा खा लेते हैं।

पेड़ा


शुद्ध खोया से बना हुआ पैदा, सावन के सोमवार में खूब ज्यादा बिकता है। इस मिठाई की खास बात ये है कि इसमें कोई केमिकल या रंग नहीं मिलाया जाता, ताकि व्रती लोग भगवान को इसका भोग लगाएं और खुद भी खा सकें।

मखाने की बर्फी


सावन के व्रत में मखाना सबसे ज्यादा खाया जाता है, आप मखाने की मिठाई बनाकर भी खा सकते हैं। इसको मखाने, दूध, और चीनी से तैयार किया जाता है, ये स्वादिष्ट और पौष्टिक मिठाई है।

 

Also Read: Sawan: वाराणसी का ऐसा शिव मंदिर जहां पराजित हुए थे यमराज, इस सावन जरूर करें दर्शन

Advertisement
Next Article