Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पैपराजी कल्चर को लेकर भड़के Riteish Deshmukh, बोलें: इससे निपटना होगा...

02:18 PM Jul 05, 2025 IST | Yashika Jandwani

बॉलीवुड इंडस्ट्री में बीते कुछ सालों से पैपराजी कल्चर तेजी से बढ़ता जा रहा है। मुंबई एयरपोर्ट हो या फिर किसी कैफे के बाहर, सेलिब्रिटीज़ को देखते ही पैप्स अपने कैमरे चालू कर देते हैं। लेकिन हाल के दिनों में कई सितारे इस कल्चर को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। अब एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने भी इस विषय पर अपनी बात खुलकर रखी है।

रितेश ने क्या कहा?

हाल ही में एक इंटरव्यू में रितेश (Riteish Deshmukh) ने पैपराजी कल्चर को लेकर चिंता जताई और इस बात पर जोर दिया कि इसमें एक सीमा होनी चाहिए, खासकर तब जब बात सेलिब्रिटी बच्चों की हो। रितेश ने कहा, “हमें पैपराजी कल्चर से निपटना सीखना होगा। कई बार ऐसा होता है कि हम अपने बच्चों के साथ खेल रहे होते हैं या कोई मैच देखने गए होते हैं, तभी पैप्स आकर फोटो खींचने लगते हैं। ये सिचुएशन बहुत खराब है।”

Advertisement

बच्चों की रखना है मीडिया से दूर

रितेश (Riteish Deshmukh) ने आगे कहा, “मैं हमेशा अपने बेटों को यह सिखाता हूं कि जब कोई फोटो ले रहा हो और वह सम्मानपूर्वक आपसे अनुरोध करे, तो उन्हें थैंक यू कहना चाहिए। लेकिन हर बार कैमरा उठाना और बिना सहमति के तस्वीरें लेना, यह सही तरीका नहीं है।” रितेश ने साफ तौर पर कहा कि हर पेरेंट्स को अपने बच्चों को मीडिया से दूर रखने का हक है और इसका सम्मान किया जाना चाहिए।

"बच्चे कैमरों से दूर रहें"

उन्होंने यह भी बताया कि सेलिब्रिटी पेरेंट्स के लिए कोई तय नियम नहीं है कि वे अपने बच्चों को मीडिया के सामने लाएं या नहीं। “अगर कोई माता-पिता यह चाहते हैं कि उनके बच्चे कैमरों से दूर रहें, तो उस निर्णय का सम्मान होना चाहिए। सिर्फ इसलिए कि कोई और अपने बच्चों को पब्लिक में लाता है, इसका मतलब ये नहीं कि सबको ऐसा करना चाहिए,” रितेश ने कहा।

पैपराजी की जिम्मेदारी पर उठा सवाल

हाल ही में शेफाली जरीवाला के निधन को भी कुछ मीडिया हाउसेज़ ने बेहद असंवेदनशील तरीके से कवर किया था। इस पर भी कई सेलेब्स ने नाराजगी जताई थी। रितेश देशमुख से पहले सोनाक्षी सिन्हा, जाह्नवी कपूर और वरुण धवन जैसे सितारे भी इस मुद्दे पर अपनी राय दे चुके हैं। रितेश (Riteish Deshmukh) के बयान ने एक बार फिर इस बात को लेकर बहस छेड़ दी है कि मीडिया और पैपराजी की जिम्मेदारी कहां खत्म होती है। खासकर ऐसे समय में जब सेलेब्स की प्राइवेसी और उनके बच्चों की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बन चुकी है। पैपराजी कल्चर का मकसद भले ही फैंस तक अपडेट पहुंचाना हो, लेकिन मर्यादा बनाए रखना भी उतना ही जरूरी है।

ये भी पढ़ें: हाथ में हथियार, खून से लथपथ चेहरा…Salman Khan की फिल्म Battle Of Galwan का आउट हुआ First Look

Advertisement
Next Article