Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सेक्रेड गेम्स सीजन 3 की कास्टिंग के नाम पर चल रहा था स्कैम, अनुराग कश्यप ने गुस्से में दी FIR की धमकी !

बॉलीवुड गलियारों से एक बड़ी ही चौंकाने वाली खबर आ रही है। दरअसल, बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप के नाम पर ‘सेक्रेड गेम्स 3’ की फर्जी कास्टिंग की जा रही है।

06:36 PM Jan 17, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड गलियारों से एक बड़ी ही चौंकाने वाली खबर आ रही है। दरअसल, बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप के नाम पर ‘सेक्रेड गेम्स 3’ की फर्जी कास्टिंग की जा रही है।

बॉलीवुड गलियारों से एक बड़ी ही चौंकाने वाली खबर आ रही है। दरअसल, बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप के नाम पर ‘सेक्रेड गेम्स 3’ की फर्जी कास्टिंग की जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट में कहा जा रहा है कि वहीं लोग ऑडिशन दें जिन्हें बोल्ड सीन्स करने में आपत्ति न हो। हालांकि जब यह बात अनुराग कश्यप तक पहुंची तो उन्होंने इस फर्जी कास्टिंग डायरेक्टर के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है। उन्होंने एक फ्रॉड के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात की है, जो लोगों को फर्जी कॉल्स कर रहा है। 
Advertisement
अनुराग कश्यप ने ‘सेक्रेड गेम्स सीजन 3’ की कास्टिंग को लेकर एक पोस्ट को खारिज करते हुए लिखा, “ये बंदा राजबीर एक फ्राड है। मैं आपसे इसे रिपोर्ट करने की विनती करता हूं। मेरी सीरीज सेक्रेड गेम्स का कोई सीजन नहीं आ रहा है। मैं इसके खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज करा रहा हूं।” अनुराग ने लोगों से इससे सावधान रहने की भी अपील की। उन्होंने इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। 

दरअसल एक यूजर ने सेक्रेड गेम्स सीजन 3 के लिए चार महिलाओं और एक पुरुष के लिए एक फर्जी कास्टिंग कॉल डाली थी। यूजर के शेयर किए गए नोट में लिखा था, “हेलो ऑल, फाइनली अपॉर्चुनिटी आ गई, कास्टिंग फॉर सेक्रेड गेम्स 3 नेटफ्लिक्स सीरीज डायरेक्ट- अनुराग कश्यप महिला 20- 27 साल लीड रोल निभाने के लिए (जो बोल्ड सीन्स के लिए भी तैयार हों) महिला 20-28 वर्ष डांसर चाहिए दूसरी लीड के लिए (जो बोल्ड सीन्स के लिए भी रेडी हो) महिला 30- 40 वर्ष गांव की चाची के किरदार के लिए। महिला 50 वर्ष खलनायक की भूमिका निभाने के लिए, एजेंट की भूमिका निभाने के लिए पुरुष 20-28 साल। मेकअप आर्टिस्ट फैशन स्टाइलिस्ट शूट इन मुंबई शूट की तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी।”

आपको बता दे, इस सीरीज में सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे, गिरीश कुलकर्णी, नीरज काबी और जीतेंद्र जोशी अहम किरदारों में थे। इसमें राजश्री देशपांडे, करण वाही, सुखमनी सदाना, आमिर बशीर, जतिन सरना, एलनाज नोरौज़ी, पंकज त्रिपाठी, अमेय वाघ, कुब्रा सैत, सुरवीन चावला, कल्कि कोचलिन, रणवीर शौरी और अमृता सुभाष ने भी एक्टिंग की है।
यह एक क्राइम थ्रिलर है, जिसका निर्देशन अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और नीरज घेवाण ने किया है। साल 2018 के जुलाई में इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। इसके पहले सीजन में आठ एपिसोड थे और इसका दूसरा सीजन अगस्त 2019 में रिलीज किया गया था। हाल ही में अनुराग ने कृति सेनन और निखिल द्विवेदी के साथ एक नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट की है। 
Advertisement
Next Article