बच्चों की मौज, आज इन राज्यों में स्कूल बंद, जानें क्यों लिया गया ये फैसला
School Holiday Today: देश भर के कई राज्यों में इन दिनों मौसम बदला हुआ है। कहीं भारी बारिश हो रही है, तो कहीं बादल फटने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। इसी बीच, उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में आज फिर बादल फटने की खबर आई है। उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है। देहरादून समेत प्रदेशभर के जिलों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश लगातार हो रही है। आज शुक्रवार 19 सितंबर 2025 को भी भारी बारिश की चेतावनी है। इसे देखते हुए देहरादून के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। ऐसे में चलिए जानते है आज किन-किन राज्यों में बच्चों की छुट्टी हैं.
Today School Closed or Not: आज इन राज्यों में स्कूल बंद

बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून जनपद में भारी बारिश के आसार हैं। जिस वजह से गुरूवार को भी क्लास 1 से 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित किया गया था। वहीं अन्य जिलों के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड समेत हिमाचल में भी भारी बारिश हो रही है। शिमला में सेंट एडवर्ड स्कूल के पास भारी भूस्खलन हुआ जिस वजह से सुरक्षा को देखते हुए 19 और 20 सितंबर 2025 को स्कूल बंद रहेगा।
State Wise School Holidays: यहां देखें कहां बंद है आज स्कूल

शिमला में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश का असर अब स्कूलों में पढ़ाई पर भी देखा जा रहा है। गुरूवार देर रात शिमला में भारी लैंडस्लाइड हुआ। जिस वजह से यहां के कई रास्ते बंद हो गए हैं। ऐसे में जिला प्रशासन ने दो दिन तक स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है। इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट भी किया गया है।
School Holiday Today, Himachal Landslide: 16 सितंबर को भी हुआ था लैंडस्लाइड

बता दें कि पिछले दिनों भी हिमाचल में भारी लैंडस्लाइड हुआ था, जिसमें सड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गई थीं। इस कारण क्षेत्र में यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया था। अब एक बार फिर हिमलैंड में भारी भूस्खलन की घटना सामने आई है, जिससे प्रशासन को सेंट एडवर्ड स्कूल को दो दिनों के लिए बंद करने का निर्णय लेना पड़ा है। इससे पहले भी, करीब दो सप्ताह पहले हुई भारी बारिश के चलते जिले के कई स्कूलों को कई दिनों तक बंद रखना पड़ा था।
ये भी पढ़ें: CloudBurst in Himachal: किन्नौर में बादल फटने से मची भारी तबाही, वाहन, घर-बगीचे बहे, जंगल में भागे लोग