For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Scorpio-N का Carbon Edition, ब्लैक थीम और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च

2 लाख यूनिट्स बिक्री के बाद Scorpion-N का कार्बन एडिशन लॉन्च

05:35 AM Feb 25, 2025 IST | Himanshu Negi

2 लाख यूनिट्स बिक्री के बाद Scorpion-N का कार्बन एडिशन लॉन्च

scorpio n का carbon edition  ब्लैक थीम और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च

महिंद्रा कंपनी की मशहूर गाड़ी Scorpio-N जिसने SUV सेगमेंट में अपना दबदबा कायम रखा है। अब महिंद्रा ने Scorpio-N का कार्बन एडिशन को बाजार में उतार दिया है। बता दें कि  Scorpio-N ने 2 लाख यूनिट्स बिक्री की उपलब्धि हासिल की है। इस उपलब्धि के बाद कंपनी ने Scorpio-N कार्बन एडिशन लॉन्च किया है। इस एडिशन में दो Z8 और Z8L वेरिएंट्स लॉन्च किए है।

Scorpio-N Carbon Edititon के फीचर

Scorpio-N का Carbon Edititon पूरी ब्लैक थीम के साथ भारतीय बाजार में उतारी गई है। गाड़ी में ब्लैक ALLOY, बोल्ड लुक, पार्किंग सेंसर, वायरलेस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, पुश बटन स्टार्ट, वेंटिलेटिड SEATS, LED LIGHTS और सेफ्टी के लिए AIRBAGS, ABS, डिस्क ब्रेक जैसे फीचर दिए गए है।

Scorpio-N Carbon Edititon की कीमत

Scorpio-N के Carbon Edititon में Z8 और Z8L वेरिएंट्स के साथ पेश की गई है। दोनों वेरिएंट में पेट्रोल इंजन की बात करें  तो Z8 मैनुएल ट्रांसमिशन वेरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 19.19 लाख रुपये है वहीं  Z8 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 22.31 लाख रुपये है। डीजल इंजन की बात करें तो मैनुएल ट्रांसमिशन वेरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 19.64 लाख रुपये है। वहीं ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 24.89 लाख रुपये है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×