स्कॉटलैंड के क्रिकेटर माजिद हक कोरोना वायरस से पाए गए संक्रमित, कहा- स्वस्थ होकर जल्द लौटूंगा
कोरोना वायरस चीन के वुहान में पैदा हुआ था और अब उसने पूरी दुनिया में पैर पसार लिए हैं। इस जानलेवा वायरस से अब तो खेल और खिलाड़ी दोनों का बचना मुश्किल दिख रहा है।
01:52 PM Mar 21, 2020 IST | Desk Team
कोरोना वायरस चीन के वुहान में पैदा हुआ था और अब उसने पूरी दुनिया में पैर पसार लिए हैं। इस जानलेवा वायरस से अब तो खेल और खिलाड़ी दोनों का बचना मुश्किल दिख रहा है। हालांकि ज्यादातर फुटबॉलर ही इस वायरस से संक्रमित हुए हैं जबकि क्रिकेटर कुछ ही हैं।
कोरोना के लक्षण ऑस्ट्रेलिया के केन रिचर्डसन और न्यूूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन में भी दिखाए दिए थे लेकिन जब उनका टेस्ट कराया गया तो रिपोर्ट निगेटिव आई। बता दें कि कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला क्रिकेट जगत में आया है। पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर माजिद हक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दरअसल माजिद हक पाकिस्तान मूूल के स्कॉटलैंड में क्रिकेट खेलते हैं। उनका कोरोना वायरस का टेस्ट बीते शुक्रवार को किया गया जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए।
बता दें कि सोशल मीडिया पर पोस्ट करके माजिद हक ने इस बात की जानकारी खुद दी। ग्लास्गो में रॉयल अलेक्सांद्रा अस्पताल में माजिद हक का ईलाज चल रहा है। उन्होंने अपने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा कि कोरोना वायरस का पॉजिटिव पाए जाने केे बाद आज हो सकता है घर लौट जाउं। अस्पताल के स्टाफ और ठीक होने का संदेश भेजने वालों का शुक्रिया। जल्द ही स्वस्थ होकर लौटूंगा।
Advertisement
माजिद हक के इंटरनेशनल क्रिकेट की बात कि जाए तो बांग्लादेश के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल मैच में स्कॉटलैंड की तरफ से साल 2006 में डेब्यू किया था। विश्व कप 2015 में आखिरी बार स्कॉटलैंड के लिए बांग्लादेश के खिलाफ खेले थे।
Advertisement